GST Fake Bill के मामले में CA गिरफ्तार, 3 महीनों में 329 लोगों पर शिकंजा

Mar 03, 2021
Source: zeenews.india.com

दिल्ली: जीएसटी का फर्जी बिल (GST Fake Bill) बनाने वालों के खिलाफ नवंबर 2020 से पूरे देश में अभियान चल रहा है. तब से लेकर अब तक 300 से ज्यादा लोगों को जीएसटी के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है. आंकड़ों के मुताबिक कुल 329 लोगों को जीएसटी के फर्जी बिल बनाने या हेराफेरी करने के आरोप में पकड़ा गया है. आंकड़ों के मुताबिक अब तक 9600 से ज्यादा मामले दर्ज किये जा चुके हैं.

CA को लालच पड़ा महंगा

जीएसटी के अधिकारियों ने फर्जी बिल के मामले में एक ही दिन में 12 लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए लोगों में एक चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) भी शामिल है. जानकारी के मुताबिक मुख्य आरोपी सीए ही है. उसने ही पैसों के लालच में फर्जी जीएसटी बिल बनाने का काम शुरू किया था. खबरों के मुताबिक कई कारोबारियों से आरोपी सीए रिश्वत भी ले चुका था. जीएसटी अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा और पाया कि सीए बड़ी हेराफेरी को अंजाम दे रहा था जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इन लोगों के पास से लाखों रुपये की नकदी भी बरामद की गई है. माना जा रहा है कि ये सब रिश्वत के पैसे हैं और इन्हीं के लालच में सीए गलत काम कर रहा था.

खुद तैयार कर सकते हैं GST Invoice

एसबीआई ने हाल ही में अपने मोबाइल से GST Invoice बनाने की सुविधा की शुरुआत की है.  YONO Merchant App के जरिए खुदरा व्यापारी खुद  GST Invoice तैयार कर सकते हैं. इसके अलावा इंवेंटरी मैनेजमेंट (Inventory Management) और लॉयल्टी (Loyalty) जैसी वैल्यू एडेड सर्विसेज को एक्सेस कर सकेंगे. इसके अलावा महज एक क्लिक पर अन्य बैंकिंग प्रॉडक्ट की भी सुविधाएं भी कारोबारियों को मिलेगी.  YONO Merchant App ऐप SBI YONO का विस्तार है जिसे 3 साल पहले लॉन्च किया गया था. मौजूदा दौर में SBI YONO के 3.58 करोड़ से ज्यादा रजिस्टर्ड यूजर्स हैं.

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम