25 फीसद निर्यात इकाइयों में शुरू होगा उत्पादन

Apr 16, 2020

25 फीसद निर्यात इकाइयों में शुरू होगा उत्पादन

मैन्यूफैक्चरिंग से जुड़े गृह मंत्रलय के निर्देश से भारतीय निर्यात को बड़ी राहत मिली है। इस निर्देश के तहत आगामी 20 अप्रैल से लगभग 25 फीसद निर्यात यूनिट में उत्पादन का काम शुरू हो जाएगा। इससे लाखों लोग फिर से काम पर वापस लौट सकेंगे और निर्यात के बचे हुए ऑर्डर को पूरा करने में मदद मिलेगी। गृह मंत्रलय के इस फैसले से विश्व बाजार में यह भी संदेश जाएगा कि भारत निर्यात की मांग को पूरा करने में सक्षम है। गृह मंत्रलय के निर्देश के मुताबिक 20 अप्रैल से विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज), एक्सपोर्ट ओरिएंटेड यूनिट (ईओयू), औद्योगिक टाउनशिप एवं ग्रामीण इलाके में मैन्यूफैक्चरिंग का काम आरंभ हो सकता है। इस फैसले के लागू होने से अकेले सेज में 5,168 इकाइयों में काम आरंभ हो जाएगा। सेज में काम करने वाली यूनिट सिर्फ निर्यात होने वाली वस्तुओं का उत्पादन करती है। वाणिज्य मंत्रलय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल सितंबर तक देश में 238 सेज संचालन में थे। नोएडा सेज के विकास आयुक्त एलबी सिंघल ने बताया कि देशभर के सेज में प्रत्यक्ष तौर पर 21 लाख लोग काम करते हैं। सरकार के इस फैसले से लाखों लोग फिर से काम पर वापस आ जाएंगे। वित्त वर्ष 2019-20 में सेज यूनिट से 7.85 लाख करोड़ रुपये का निर्यात किया गया। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशंस (फियो) के प्रेसिडेंट शरद कुमार सराफ ने बताया कि सरकार द्वारा मैन्यूफैक्चरिंग की इस अनुमति के बाद लगभग 25 फीसद निर्यात यूनिट में काम आरंभ हो जाएगा। वित्त वर्ष 2019-20 में भारत ने 314.3 अरब डॉलर के वस्तुओं का निर्यात किया। निर्यातकों ने बताया कि कोरोना के इस काल में मैन्यूफैक्चरिंग आरंभ करना आसान नहीं होगा। सभी यूनिट को गृह मंत्रलय के साथ संबंधित राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन आवश्यक होगा। किसी कर्मचारी के कोरोना पीड़ित पाए जाने पर यूनिट को बंद किया जा सकता है। श्रमिक उपलब्ध होने पर निर्माण कार्य की भी अनुमति: बुधवार को सरकार की तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक अगर निर्माण की साइट पर श्रमिक पहले से उपलब्ध हैं या रह रहे हैं तो वहां 20 अप्रैल से निर्माण कार्य आरंभ किया जा सकता है। हालांकि रियल एस्टेट डेवलपर्स का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान कच्चे माल को प्राप्त करना आसान नहीं है। सेज की यूनिटों में 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगा काम |

यह भी पढ़े-

वायदा बाजार में सोना रिकॉर्ड 46,620 रुपये पर http://uvindianews.com/news/gold-at-futures-market-at-a-record-rs-46620

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम