राजस्थान में कोरोना के 35 नए पॉजिटिव मामले सामने आए

May 06, 2020

राजस्थान में कोरोना के 35 नए पॉजिटिव मामले सामने आए

कोरोना वायरस से पूरी दुनिया के अधिकांश देश बेहाल हैं, और भारत भी अब इससे अछूता नहीं रह गया है। दुनिया भर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 2.58 लाख के पार जा चुका है। वहीं पूरी दुनिया में अबतक 37.26 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना वायरस के कारण सबसे अधिक मौतें अमरीका में हुई हैं. यहां 12.37 लाख लोग इससे संक्रमित हैं जबकि 72 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 हजार से ज्यादा हो चुकी है। भारत में 17 मई तक तीसरे चरण का लॉकडाउन लागू किया गया है। राजस्थान राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राजस्थान में आज कोरोना के 35 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 1 की मौत हुई है। अब राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3193 हो गई है और कुल 90 मौतें हुई हैं। राज्य में अब तक 1536 लोग ठीक हो चुके हैं।देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 49,391 तक पहुंचे। इसमें 33,514 एक्टिव केस हैं, 14183 लोग अबतक ठीक हो चुके हैं जबकि 1694 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है।

ये भी पढ़ें

 जम्मू कश्मीर: अवंतीपुरा और पुलवामा में एन्काउंटर जारी, सुरक्षाबलों ने 1 आतंकी को किया ढेर http://www.uvindianews.com/news/jammu-and-kashmir-encounter-continues-in-avantipura-and-pulwama-security-forces-killed-1-terrorist

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम