गांधर्व संगीत महाविद्यालय के 41वें वार्षिक उत्सव

Dec 02, 2022

गांधर्व संगीत महाविद्यालय के सचिव तरुण गोयल ने बताया गांधर्व के 41वें वार्षिक उत्सव का 27 नवंबर को हिंदी भवन लोहिया नगर में आयोजन किया गया गाजियाबाद एवम अन्य शहरों से आए हमारे गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा सुंदर प्रस्तुति :-

 कत्थक:- ठुमरी , तराना , युगलबंदी ,नवरस , कुछ राज्यों (तमिलनाडु , गुजरात , महाराष्ट्र , आसाम , राजस्थान पंजाब ) के लोक नृत्य !

 भरतनाट्यम :- गणेश वंदना , राम भजन , कीर्तनम !

 वादन :- गिटार , कीबोर्ड 

 गायन :- शास्त्रीय गायन - नितिन नेहरा , स्वरकोकिला "भारतरत्न" स्वर्गीय लता मंगेशकर जी को श्रद्धांजलि देकर उनके कुछ प्रसिद्ध गीतों) देखकर सबको आशीर्वाद दिया !

स्वर्गीय डॉ कुंवर बेचैन जी (अंतरराष्ट्रीय गीतकार ,कवि , साहित्यकार ,लेखक , द्वारा लिखित प्रसिद्ध गीत ("बद्री बाबुल के अंगना जइयो) पर उनको श्रद्धांजलि देकर डॉ. रचना वार्ष्णेय (गोल्ड मेडलिस्ट) द्वारा नृत्य प्रस्तुति से अतिथि , विद्यार्थी , एवम अभिभावक सभी मंत्र मुग्ध हो गए !

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि - श्रीमती रितु सुहास (पी.सी.एस.) एडीएम प्रशासन, गाजियाबाद कार्यक्रम अध्यक्ष - पंडित विजय शंकर मिश्र (सुप्रसिद्ध संगीतज्ञ एवम लेखक - गुरुग्राम !
विशिष्ठ अतिथि:- श्रीमती नूतन द्विवेदी (डी.एल.एस.ए.- सचिव/ अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजियाबाद)
 डॉ. चेतन आनंद (वरिष्ठ पत्रकार एवं प्रसिद्ध कवि) 
श्री सुभाष गर्ग (संरक्षक -गांधर्व), श्री वरूण रस्तोगी  (संस्थापक- कल्कि न्यूज़, नोएडा), श्री दीपक गुप्ता  (संस्थापक - भविष्य एजुकेशन एंड परफॉर्मिंग आर्ट फाउंडेशन), श्री कमलेश कांत नैथानी (संगीतकार), श्री एस. नियोगी एवं श्रीमती फाल्गुनी नियोगी (निदेशक- सरगम संगीत विद्यालय, चिरंजीव विहार गाजियाबाद , सभी का  गांधर्व संगीत महाविद्यालय की प्रबंधन समिति (अध्यक्ष- प्रभा गोयल , निदेशक- डा.तारा गुप्ता , महासचिव - सुशील कुमार , सचिव -तरूण गोयल ) ने हार्दिक अभिनंदन कर सभी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया !
इस कार्यक्रम में गुरुग्राम से पधारे पंडित विजय शंकर मिश्रा जी (प्रसिद्ध संगीतज्ञ लेखक जी को विद्यालय की संस्थापिका - स्वर्गीय डॉ. विमला गुप्ता जी के नाम से "संगीत ऋषि" विमला गुप्ता स्मृति सम्मान से भी सम्मानित किया गया!
 वार्षिक उत्सव को सफल बनाने में गांधर्व विद्यालय के शिक्षण गण - हितेश गोयल जी (कीबोर्ड), श्रीमती सुजाता गोविंद जी (भरतनाट्यम) , कंचन शर्मा जी (कत्थक) नितिन नेहरा जी (गायन) तथा नवनीत गुप्ता (गिटार) इन सभी का काफी सहयोग रहा !

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम