व्यक्ति के स्वभाव को प्रभावित करता है वायु प्रदूषण

Oct 05, 2019

व्यक्ति के स्वभाव को प्रभावित करता है वायु प्रदूषण

गाड़ियों व फैक्टियों से निकलने वाले धुएं के कारण लगातार बढ़ रहा वायु प्रदूषण स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक है ही, इसके साथ ही यह व्यक्ति के स्वभाव को भी प्रभावित करता है। अमेरिका के कोलोराडो स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, वायु प्रदूषण से व्यक्ति क्रोधी व आक्रामक स्वभाव का हो जाता है। इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए उन्होंने फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन (एफबीआइ) से जुटाए गए अपराध डाटा और बीते आठ साल में देश में प्रदूषण के स्तर का अध्ययन किया था। उनका कहना है कि वायु प्रदूषण और क्रोध के कारण किए जाने वाले अपराध का आपस में गहरा संबंध है। शोधकर्ता एंडर विल्सन ने कहा, ह्यअपराध से हमारा मतलब किसी को शारीरिक नहीं बल्कि जुबान से चोट पहुंचाना है। वायु प्रदूषण के कारण व्यक्ति क्रोधी स्वभाव का हो जाता है और इस कारण वह कई बार लोगों को अपनी बातों से प्रताड़ित करता है। (आइएएनएस) |

यह भी पढ़े-

जीएसटी के बाद एक साल में 80. 84 अरब की कर चोरी जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/80-84-billion-tax-evasion-in-one-year-after-gst

 

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम