AK-12 Rifles: AK-47 जाइए भूल, जल्द आने वाली है AK-12, एक मिनट में बिजली की रफ्तार से चलती हैं 1000 गोलियां

Feb 02, 2023

जब कभी सबसे खतरनाक बंदूकों को जिक्र होता है तो आपके जहन में AK-47 असॉल्ट राइफल का नाम जरूर आता होगा। फिलहाल, AK-47 सबसे खतरनाक बंदूक है और इसके सामने कोई और बंदूक नहीं टिकता है। लेकिन जल्द ही यह बात झूठ साबित होने वाली है। दरअसल, अब AK-47 से भी खतरनाक बंदूक आने वाली है। बता दें कि रूसी कंपनी के AK सीरीज के हर हथियार बेहद घातक माने जाते है।

रूसी कंपनी एके सीरीज के हथियारों को निमार्ण करती है और अब कंपनी ने इस सीरीज के हथियारों को अपग्रेड करने का फैसला लिया है। इसके लिए कंपनी ने रूसी सेना से भी मदद मांगी है। सेना के फीडबैक के आधार पर कंपनी हथियारों को यूजर फ्रेंडली और बेहद घातक बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एके सीरिज के हथियारों को बनाने वाली रोस्टेक कंपनी अब AK-12 राइफल का उत्पादन करने की तैयारी कर रही है।

इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि AK सीरिज के नए हथियार AK-47 से बेहद घातक और खतरनाक साबित होंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जल्द ही AK-12 असॉल्ट राइफल के नए मॉडल का उत्पादन कार्य भी शुरू हो जाएगा। बताया जा रहा है कि AK सीरीज के नए मॉडल पूरी तरह से आधुनिक होगा। माना जा रहा है कि AK-12 राइफल का प्रयोग बेहद आसान होगा और सुविधाजनक होगा।

रिपोर्ट के मुताबिक, एके-12 में 5.45 मिमी कैलिबर की गोली लगती है और इस पर दूरबीन और टारगेट लेजर लगाने के लिए पिकाटिनी रेल का भी इस्तेमाल किया गया है। जिस कारण टारगेट करना आसान हो जाएगा। AK-12 का वजन 3.3 किग्रा है और इसकी लंबाई 0.945 एमएम है।

एक मिनट में 1000 गोलियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, AK-12 राइफल कितनी खतरनाक है इसका अंदाजा इससे लगया जा सकता है कि यह एक मिनट में 1000 गोलियां फायर कर सकती है। वहीं इस बंदूक की मारक क्षमता बात करें तो यह 625 मीटर दूर तक अपने टारगेट को आसानी से निशाना बना सकती है।

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम