Boiler Burst in IFFCO Phulpur : भाप अधिक बनने से फटा था ब्वायलर, पुलिस को अफसरों ने बताया

Apr 05, 2021
Source: https://www.jagran.com/

प्रयागराज, जेएनएन। फूलपुर स्थित इंडियन फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको) में भाप अधिक बनने के कारण ब्वायलर फटा था। गुरुवार को पुलिस बयान दर्ज करने के लिए इफको पहुंची तो कुछ अफसरों ने हादसे के पीछे यही वजह बताई है। हालांकि, इफको की टेक्निकल टीम पूरे मामले की जांच तकनीकी आधार पर कर रही है।

इफको प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट होने पर जांच शुरू 

मंगलवार को ब्वायलर फटने से दो संविदाकर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुधवार रात फूलपुर पुलिस ने चौकी इंचार्ज श्रवण कुमार की तहरीर पर इफको प्रबंधन के खिलाफ गैरइरादतन हत्या समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। एफआइआर दर्ज होने के बाद गुरुवार को इंस्पेक्टर राजकिशोर, चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिसकर्मी इफको पहुंचे। पुलिस ने प्रबंधन, प्लांट से जुड़े अफसरों व जनसंपर्क अधिकारी का बयान दर्ज किया। इस दौरान पुलिस ने जब उनसे हादसे की वजह पूछी तो बताया कि ब्वायलर में स्टीम भाप बनता है। अधिक बनने के कारण ब्वालयर फटा था, ऐसा उनका मानना है। पुलिस ने एक-एक कर छह अधिकारियों का बयान दर्ज किया।

इसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए नजरी नक्शा बनाया। पुलिस का यह भी कहना है कि प्लांट में शिफ्ट वाइज ड्यूटी रहती है। घटना के वक्त जिनकी ड्यूटी थी, उसमें कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। ऐसे में उनका बयान बाद में लिया जाएगा। इफको में पिछले तीन महीने के दौरान इस दूसरे हादसे से कर्मचारियों में भय का माहौल है।

अधिकारी उन्हें किसी तरह संयत  किए हुए हैं। मंगलवार को  धमाके के बाद कर्मचारियों ने विरोध में इफको के बाहर जाम भी लगा दिया था।

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम