महिला स्वयं सहायता समूह को मिलेगा सस्ता कर्ज

Aug 14, 2021
Source: https://www.livehindustan.com/

बिहार राज्य मंत्रिपरिषद ने महिला स्वयं सहायता समूह को बैंकों के जरिए चार प्रति ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराये जाने को आज मंजूरी प्रदान कर दी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न बिहार राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधानसचिव ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने महिला स्वयं सहायता समूह को बैंकों के जरिए चार प्रति ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराये जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न बिहार राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधानसचिव ब्रजेश महरोत्रा ने बताया कि मंत्रिपरिषद ने महिला स्वयं सहायता समूह को बैंकों के जरिए चार प्रति ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराये जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अमृत लाल मीणा ने बताया कि राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण को और गति देने के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है जिसके तहत महिला स्वयं सहायता समूहों को बैंकों के जरिए चार प्रति चार प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जाएगा।

उन्होंने बताया कि वर्तमान में बैंकों द्वारा महिला स्वयं सहायता समूहों को दिए जाने वाले ऋणों पर 12 प्रतिशत लिया जाता है और अब इस निर्णय के बाद चार प्रतिशत के अतिरिक्त बाकी ब्याज राज्य सरकार द्वारा अपने संसाधनों के जरिए वहन किया जाएगा।

मीणा ने बताया कि इससे राज्य कोष पर वार्षिक 12 करोड़ रुपये का भार आएगा तथा करीब डेढ़ करोड़ परिवार लाभांवित होंगे। उन्होंने कहा कि अब दस परिवारों वाले स्वयं सहायता समूह जो कि ऋण के तौर पर तीन लाख रुपये लेंगे उनमें से प्रत्येक परिवार को ऋण के तौर पर 30-30 हजार रुपये मिलेंगे।

मीणा ने बताया कि राज्य में जीविका योजना के तहत करीब 1.5 लाख स्वयं सहायता समूह कार्यरत हैं जबकि अन्य योजना के तहत 85 हजार ऐसे समूह संचालित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार ने वर्ष 2017 तक प्रदेश में ऐसे दस लाख समूहों के गठन का लक्ष्य रखा है।

 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम