कोविड-19 से लड़ने के नाम पर मजदूरों पर हमला बर्दास्त नहीं- आर पी सिंह चौहान ( महामन्त्री- हिन्द मज़दूर सभा )

Apr 16, 2020

कोविड-19 से लड़ने के नाम पर मजदूरों पर हमला बर्दास्त नहीं- आर पी सिंह चौहान ( महामन्त्री- हिन्द मज़दूर सभा )

कोविड-19 महामारी से उत्पन्न विशेष परिस्थिति का बहाना बनाकर केन्द्र सरकार बड़े पूॅजीपति और कारपोरेट को और रियायत देने के लिये कारखाना अधिनियम में संशोधन कर काम के साप्ताहिक घण्टे 48 की जगह 72 घण्टा प्रति सप्ताह का विशेष प्राविधान करने जा रही है। केन्द्रीय श्रम संगठनों ने कहा है कि कारखाना अधिनियम में प्रति दिन आठ घण्टे काम करने का प्राविधान है और विशेष परिस्थितियों मे ओवर टाइम काम करने की व्यवस्था है इससे काम चल जायेगा। किन्तु केन्द्र सरकार कोविड-19 का बहाना बनाकर कारपोरेट के पक्ष में बदलाव करना चाहती है। सरकार के इस कदम का सभी केन्द्रीय श्रम संगठन विरोध करेगें  हिन्द मजदूर सभागौतम बुद्ध नगर के महामंत्री आर पी सिंह ने कहा है कि कोविड -19 से लड़ने के लिये केन्द्र सरकार को जीडीपी का पॉच से छ प्रतिशत पैकेज के रूप में देना चाहिए।  जिसमें लघु और मध्यम उद्योगों , के वेज का 80 प्रतिशत हिस्सा सरकार उठाये। सभी स्थायी , अस्थायी , संविदा और कैजुयल मजदूरों के खाते में कम से कम 7500रूप्या प्रति माह डाला जाय। इस महामारी से निपटने के लिये तमाम अर्थशास्त्रीयों ने कहा है कि जनता की खरीदने की क्षमता बढ़ाई जाय । जरूरत पड़े तो विश्व बैंक और अन्र्तराष्ट्रीय मुद्रा कोष  द्वारा निर्धारित मुद्रास्फीत की सीमा को तोड़ा जाय। सरकार यह सब करने के बजाय कारपोरेट घरानों का मुनाफा  बरकरार रखना चाहती है। कोविड-19 से उपजे आर्थिक संकट का बोझ आम जनता विशेष कर मजदूरों और किसानों पर डालना चाहती है। श्रमिक नेता आर पी सिंह ने कहा है कि कोविड-19 के खिलाफ अगली पंक्ति में लड़ने वाले स्वास्थ्य कर्मी, निकाय, व सुरक्षा कर्मी आवश्यक साधनों के अभाव मे लड़ रहे है। उनको पर्याप्त साधन, सुरक्षा कीट, आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए। उन्होने कहा है कि सरकार द्वारा काम के घण्टे बढ़ाने का पूर जोर विरोध किया जाएगा ।

यह भी पढ़े-

चीन सरकार भिजवाए ने 650,000 मेडिकल कोरोना वायरस टेस्टिंग किट्स चीन सरकार ने की भारत की मदद http://uvindianews.com/news/china-government-sent-650000-medical-corona-virus-testing-kits-china-government-helped-india

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम