रेलयात्री ध्‍यान दें... फरवरी में दो दिन रद रहेगी भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस, चार अन्‍य ट्रेन एक-एक दिन नहीं चलेंगी

Jan 28, 2022
Source: https://www.jagran.com

Indian Railway भोपाल से हावड़ा के बीच चलने वाली भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 7 और 9 फरवरी को रद रहेगी। इस ट्रेन के अलावा चार अन्य अप-डाउन ट्रेनें भी एक-एक दिन नहीं चलाई जाएंगी। रेलवे ने स्टेशनों के बीच पटरी जोड़ने के काम के चलते उक्त निर्णय लिया है।

भोपाल, जेएनएन। अगले महीने रेल से यात्रा करने की योजना बना रहे लोगों के लिए एक अहम खबर है। भोपाल से हावड़ा के बीच चलने वाली भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 7 और 9 फरवरी को रद रहेगी। इस ट्रेन के अलावा चार अन्य अप-डाउन ट्रेनें भी एक-एक दिन नहीं चलाई जाएंगी। धनबाद रेल मंडल के सिंगरौली, करेला रोड, चुरकी और महदिया स्टेशनों के बीच पटरियों को जोड़ने के काम को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है।

ये ट्रेनें रहेंगी रद

- 12 फरवरी को ट्रेन संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस रद रहेगी

- 15 फरवरी को ट्रेन संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से नहीं चलेगी।

- 9 फरवरी को ट्रेन संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस रद रहेगी

-12 फरवरी को ट्रेन संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से नहीं चलेगी।

-7 फरवरी को ट्रेन संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस रद रहेगी

-9 फरवरी को ट्रेन संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस अपने शुरुआती स्टेशन से रद रहेगी

रेलवे ने दी ये सलाह

रेलवे की ओर से सलाह दी गई है कि ट्रेनों में यात्रा शुरू करने से पहले यात्री राष्ट्रीय ट्रेन पूछताछ प्रणाली 'एनटीईएस' पर संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जांच कर लें। इसके बाद ही घर से स्टेशन के लिए निकलें। कोहरे और अन्य कारणों से कई बार ट्रेनों को रद करने का फैसला लेना पड़ता है। इसमें दिक्कतें हो सकती हैं। एनटीईएस पर हर पल ट्रेनों की स्थिति अपडेट की जाती है। हालांकि ट्रेनों के रद होने और रूट बदलने की जानकारी भी संबंधित यात्रियों को मैसेज कर दी जाती है। यात्री चाहें तो रेल सुविधा नंबर 139 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम