घरेलू निवेशकों को विशेष पोर्टल पर मिलेगी सभी जरूरी जानकारी, केंद्र सरकार तैयार कर रही 'आत्मनिर्भर निवेशक मित्र' पोर्टल

Mar 13, 2021
Source: www.jagran.com

नई दिल्ली, पीटीआइ। केंद्र सरकार घरेलू निवेशकों की कारोबारी सहूलियतों को ध्यान में रखकर एक विशेष पोर्टल तैयार कर रही है। इससे जुड़कर स्थानीय कारोबारी उचित मार्गदर्शन से लेकर बिजनेस से संबंधित सभी नवीनतम सूचनाएं हासिल कर सकेंगे। आत्मनिर्भर निवेशक मित्र नाम के इस पोर्टल को पहली मई को लांच किए जाने की तैयारी है। 

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि यह काम उसके उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (डीपीआइआइटी) की निगरानी में तेजी से किया जा रहा है। पोर्टल को देश की विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में बनाया जाएगा व इसका मोबाइल एप वर्जन भी जल्द लांच किया जाएगा। मंत्रालय ने बताया कि आत्मनिर्भर निवेशक मित्र के जरिये घरेलू निवेशक रोजाना केंद्र व राज्य सरकारों के नीतिगत फैसलों से अवगत होंगे। इस पोर्टल के माध्यम से उन्हें अनुमोदन, लाइसेंस व मंजूरी, मैन्यूफैक्च¨रग क्लस्टर्स, कारोबार के लिए जमीन की उपलब्धता व टैक्स नियमों से जुड़ी सूचनाएं भी दी जाएंगी। 

सरकार की विभिन्न योजनाओं व उसके अंतर्गत प्रोत्साहन संबंधी अनेक सुविधाओं की जानकारी भी घरेलू निवेशक पोर्टल पर पा सकेंगे। घरेलू कारोबारियों को आत्मनिर्भर निवेशक मित्र के जरिये निवेश से संबंधित नए मौके, फंडिंग की सुविधा व कारोबार के लिए कच्चे माल की उपलब्धता संबंधित डाटा भी मुहैया कराए जाएंगे। इसके अलावा निविदाओं, प्रबंधन की व्यवस्था व प्रशिक्षण जैसी जरूरतें पूरी करने के लिए मार्गदर्शन किया जाएगा। पोर्टल को डीपीआइआइटी के गैर-लाभकारी उपक्रम इंवेस्ट इंडिया से जोड़ने का काम भी चल रहा है।

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम