Gold Price Today: वायदा बाजार में महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत भी चढ़ी; जानिए क्या चल रहे हैं रेट

Jul 06, 2021
Source: https://www.jagran.com/

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। सोने एवं चांदी की वायदा कीमतों में मंगलवार को तेजी का रुख रहा। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10:28 बजे अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव (Gold Price) 197 रुपये यानी 0.42 फीसद की बढ़त के साथ 47,496 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। सोमवार को अगस्त अनुबंध वाले सोने का रेट 47,299 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। इसी तरह अक्टूबर, 2021 कॉन्ट्रैक्ट वाला सोना 184 रुपये यानी 0.39 फीसद के उछाल के साथ 47,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में अक्टूबर, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 47,566 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। 

वायदा बाजार में चांदी की कीमत

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:34 बजे सितंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 302 रुपये यानी 0.43 फीसद की बढ़त के साथ 70,341 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पहले सोमवार को सितंबर कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 70,039 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। इसी तरह दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 256 रुपये यानी 0.36 फीसद की बढ़त के साथ 71,650 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। इससे पिछले सत्र में दिसंबर, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 71,394 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। 

विश्लेषकों के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मांग में तेजी से भाव चढ़े हैं। इस वजह से भारतीय वायदा बाजार में भी सोने एवं चांदी की कीमतों में इजाफा हुआ है।

वैश्विक बाजारों में सोने का भाव

ब्लूमबर्ग के मुताबिक Comex (न्यूयॉर्क स्थित कमोडिटी एक्सचेंज) पर अगस्त, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का रेट 19.60 डॉलर यानी 1.10 फीसद के उछाल के साथ 1,802.90 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसी तरह हाजिर बाजार में सोने का रेट (Gold Rate) 9.76 डॉलर यानी 0.56 फीसद की तेजी के साथ 1,801.53 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमत

Comex पर सितंबर, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 0.25 डॉलर यानी 0.96 फीसद की बढ़त के साथ 26.76 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी। इसी तरह हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 0.14 डॉलर यानी 0.54 फीसद की बढ़त के साथ 26.62 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम