महंगे होम और पर्सलन लोन के लिए रहें तैयार! RBI फिर बढ़ा सकता है रेपो रेट, जानें डिटेल

Jun 16, 2022
Source: https://www.jagran.com/

नई दिल्ली, टेक डेस्क। अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है। यूएस फेडरल बैंक ने ब्याज दरों में 0.75 फीसद की बढ़ोतरी की है। अमेरिका ने बढ़ती महंगाई को कंट्रोल पर लाने के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है, जो कि पिछले 28 साल में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया है।

भारत पर क्या होगा असर 

अमेरिकी ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से जहां डॉलर मजूबत होगा, तो दूसरी तरफ रुपये में गिरावट होने की संभावना है। अमेरिका ब्याज दरों में इजाफे का असर दुनियाभर में देखा जा सकता है। ऐसी संभावना है कि भारतीय केंद्रीय बैंक रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) फिर से रेपो रेट में इजाफा कर सकती है। ऐसे में आने वाले दिनों में होम लोन, पर्सनल लोन की ईएमआई बढ़ सकती है।

RBI फिर बढ़ा सकती है रेपो रेट 

बता दें कि हाल ही में आरबीआई की तरफ से रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया था। ऐसे में रेपो रेट 4.90 फीसद हो गया है। लेकिन जल्द आरबीआई रेपो रेट में इजाफा कर सकती है, क्योंकि अमेरिकी केंद्रीय बैंक जुलाई में फिर से ब्याज दर बढ़ सकता है। दरअसल अमेरिका में महंगाई दर 40 साल में अपने उच्चतम स्तर पर है। अमेरिका में मई के माह में महंगाई दर 8.6 फीसद रही।

रुपये में हो सकती है गिरावट

अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की तरफ से ब्जाय दरों में इजाफे से भारतीय रुपये में गिरावट है। बता दें बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 78.22 के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। जिससे आने वाले दिनों में विदेशी सामानों के मंगाना महंगा हो जाएगा।

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम