भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक ने MSME को वित्तीय मदद देने के लिए पेश किए दो लोन उत्पाद

May 04, 2021
Source: https://www.jagran.com/

नई दिल्ली, पीटीआइ। सिडबी ने सूक्ष्म, छोटे तथा मझोले उद्योगों (एमएसएमई) को वित्तीय मदद देने के लिए कम ब्याज दरों वाले दो उत्पाद पेश किए हैं। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) ने एक बयान में कहा कि इससे ये उद्योग कोरोना महामारी का मुकाबला करने के लिए जरूरी ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीमीटर और अन्य सामानों का निर्माण करेंगे और उनकी पर्याप्त आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी।

सिडबी ने एमएसएमई सेक्टर को तेजी से कर्ज देने के लिए जिन दो उत्पादों की घोषणा की है, उनमें पहला एसएडब्ल्यूएएस या श्वास (कोरोना महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ युद्ध में हेल्थकेयर सेक्टर को सिडबी की सहायता) है।

बैंक ने दूसरा उत्पाद एआरओजी यानी आरोग (एमएसएमई को भरपाई और सामान्य वृद्धि के लिए सिडबी की सहायता) नाम से लांच किया है। ये योजनाएं सरकार के मार्गदर्शन में तैयार की गई हैं। इनका मकसद ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीमीटर और आवश्यक दवाओं की आपूर्ति से संबंधित उत्पादन और सेवाओं को वित्तीय मदद मुहैया कराना है।

इन योजनाओं में सभी दस्तावेजों या सूचनाओं के मिलने के 48 घंटों के भीतर 4.5 फीसद सालाना की निचली दर पर दो करोड़ रुपये तक की राशि एमएसएमई कंपनियों को दी जा सकती है।

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम