BSNL और MTNL का हो सकता है विलय, मोदी सरकार बना रही प्‍लान

Jul 31, 2019

BSNL और MTNL का हो सकता है विलय, मोदी सरकार बना रही प्‍लान

लंबे समय से घाटे में चल रही पब्‍लिक सेक्‍टर की टेलिकॉम कंपनियां- बीएसएनएल और  MTNL के विलय पर विचार हो रहा है. हालांकि इस विलय को लेकर अंतिम निर्णय केंद्रीय मंत्रिमंडल लेगा.

न्‍यूज एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक दूरसंचार विभाग फिलहाल अपनी दो बीमार कंपनियों -बीएसएनएल और एमटीएनएल- के विलय के प्रस्ताव पर काम कर रहा है, ताकि सरकारी स्वामित्व वाली दूरसंचार कंपनियों को जिंदा किया जा सके. इस विलय की प्रक्रिया में 1 साल से अधिक का समय लग सकता है. यहां बता दें कि एमटीएनएल दिल्ली और मुंबई में टेलीफोन सेवा मुहैया कराती है, जबकि बीएसएनएल बाकी सभी सर्किल में मौजूद है.

सरकार ने यह पहल ऐसे समय में की है जब बीएसएनएल और  MTNL, दोनों कंपनियां घाटे में चल रही हैं और अतीत में अपने कर्मचारियों के वेतन भुगतान में चुनौतियों का सामना कर चुकी हैं. हाल ही में  बीएसएनएल ने अपने अधिकारियों को हवाई यात्राओं के लिए इकोनॉमी क्लास का इस्तेमाल करने को कहा है. BSNL के आदेश के मुताबिक कंपनी के आधिकारिक दौरे के लिए इकोनॉमी क्लास से (घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय) यात्रा करेंगे. हालांकि इस आदेश में चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) को राहत मिली है.

यह भी पढ़े-

यौन अपराधों में आरोपियों की पहचान को सरंक्षण देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस जारी किया, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/supreme-court-issues-notice-on-petitions-for-protection-of-identity-of-accused-in-sexual-offenses

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम