1 अप्रैल से स्कूलों में शुरू हो सकता है नया सेशन, CBSE ने की सिफारिश

Feb 15, 2021
Source: zeebiz.com

New Academic Session 2021-22: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Examination-CBSE) ने उसके अंतर्गत आने वाले स्कूलों को कोविड-19 के मद्देनजर छात्रों की पढ़ाई के नुकसान का पता लगाने और उसके समाधान के कदम उठाने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही सीबीएसई ने नए शैक्षणिक सत्र (CBSE academic session 2021) की शुरुआत एक अप्रैल से करने की भी सिफारिश की है.

सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज (Sanyam Bhardwaj) ने स्कूलों के प्रधानाचार्यों को लिखे एक पत्र में कहा है कि कक्षा नौवीं और 11वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएं और इस दौरान कोविड-19 बचाव नियमों का पूरी तरह पालन सुनिश्चित किया जाए.

उन्होंने अपने पत्र में कहा कि 9वीं और 11वीं की परीक्षाओं (9th class Exams) के जरिए छात्रों की पढ़ाई को हुए नुकसान का पता लगाने में भी मदद मिलेगी, जिनको दूर करने के लिए स्कूलों द्वारा नए शैक्षणिक सत्र में कदम उठाए जा सकते हैं. इस नुकसान की भरपाई के लिए विशेषतौर पर तैयार एक ब्रिज कोर्स का सहारा लिया जा सकता है.

कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए पिछले साल मार्च में लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन के चलते कई महीने तक स्कूल बंद रहे थे. छात्रों ने ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई की थी.

पत्र में कहा गया है कि यह सही होगा कि राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए एक अप्रैल से 2021-22 शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की जाए.

4 मई से होंगे बोर्ड एग्जाम (CBSE Board Exam 2021)
सीबीएसई बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम 4 मई से शुरू होंगे. ये एग्जाम 10 जून तक चलेंगे. प्रैक्टिकल परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होंगी. परीक्षाओं के परिणाम 15 जुलाई तक जारी किए जाएंगे.

 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम