PMGKY: केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान, इस योजना के तहत मई और जून में 80 करोड़ जरूरतमंदों को मिलेगा मुफ्त अनाज

May 04, 2021
Source: https://www.zeebiz.com/

PM Garib Kalyan Yojana: केंद्र सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana) के तहत जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त अनाज देने का निर्णय लिया है. मई और जून तक प्रति व्यक्ति पांच किलो मुफ्त अनाज करीब 80 करोड़ लोगों को मिलेगा. यह निर्णय केंद्र सरकार ने लिया है.

केंद्र सरकार के उच्चस्तरीय अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना महामारी के दौर में गरीबों की समस्याओं को देखते हुए करीब 80 करोड़ लोगों को पिछले साल की तरह मुफ्त अनाज देने का निर्णय हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर यह निर्णय लिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Naredra Modi) का मानना है कि जब देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है, तब गरीबों के पोषण का ख्याल रखना सरकार की जिम्मेदारी है. मई और जून में गरीबों को प्रति व्यक्ति पांच किलो की दर से राशन देने पर केंद्र सरकार की ओर से 26,000 करोड़ रुपये से ज्यादा धनराशि खर्च की जाएगी.

बता दें कि पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत जरूरतमंद परिवारों को मुफ्त राशन मिला था. 

कोरोना के 3.32 लाख से ज्‍यादा केस

केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की ओर से 23 अप्रैल सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान में कोविड19 संक्रमण के 3,32,730 नए मामले सामने आए. जबकि, इस दौरान 2263 लोगों की मौत हो गई. वहीं, बीते एक दिन में 1,93,279 मरीज रिकवर हुए हैं. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के कुल 1,62,63,695 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि, अबतक 1,86,920 मरीजों की जान जा चुकी है. कुल 1,36,48,159 मरीज अबतक रिकवर हो चुके हैं.

दिल्ली में भी कोरोना वायरस (Coronavirus in Delhi) का कहर जारी है और स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, गुरुवार को 24 घंटे में संक्रमण के कुल 26169 मामले आए, जबकि इस दौरान 306 मरीजों की मौत हो गई. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 9 करोड़ 56 लाख 348 हो गई है और मौत का आंकड़ा 13 हजार से ज्यादा हो गया है. गुरुवार को दिल्ली में 19609 लोग ठीक भी हुए, जिसके बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 851537 हो गई. दिल्ली में इस समय कोरोना के कुल 91,618 एक्टिव केस मौजूद हैं.

महाराष्ट्र में हालात सबसे ज्यादा खराब

कोरोना वायरस से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा हालात खराब हैं और राज्य में रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में राज्य में 67013 नए केस दर्ज किए गए, जबकि इस दौरान 568 मरीजों की मौत हो गई और 62298 लोग ठीक भी हुए. इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 40 लाख 94 हजार 840 हो गई है, जिसमें से 33 लाख 30 हजार 747 मरीज ठीक हो चुके हैं और 6 लाख 99 हजार 858 एक्टिव केस मौजूद हैं.

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम