कोरोना संकट के बीच सोशल मीडिया पर सरकार की सख्‍ती! Twitter ने 'भ्रामक जानकारी' देने वाले 50 ट्वीट हटाए

Apr 26, 2021
Source: https://hindi.news18.com/

नई दिल्‍ली. कोरोना संकट के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) ने विभिन्‍न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स (Social Media Platforms) से ऐसे 100 पोस्‍ट या यूआरएल (URL) हटाने के निर्देश दिए हैं, जिनमें देश में कोविड-19 के हालात को लेकर कथित तौर पर भ्रामक जानकारी है. यही नहीं, कोरोना संक्रमण को लेकर दहशत फैलाने वाले पोस्‍ट (Posts), ट्वीट (Tweets) और यूआरएल हटाने को कहा गया है. माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने केंद्र सरकार के आदेश के बाद 24 अप्रैल को अपने प्लेटफॉर्म से 50 से अधिक ट्वीट्स हटा दिए थे.

अराजकता के हालात से बचने के लिए उठाया कदम
द हिंदू के मुताबिक, इनमें ज्यादातर पोस्ट कोरोना वायरस महामारी से जुड़े थे. सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार की ओर से यह निर्देश इसलिए दिया गया है ताकि इन कथित भ्रामक पोस्‍ट्स के कारण देश में किसी तरह की अराजकता की स्थिति पैदा न हो सके. पिछले कुछ समय से कोरोना महामारी से संबंधित पुरानी सूचनाओं और फर्जी खबरों को गलत तस्वीरों व आंकड़ों के साथ जोड़कर सोशल मीडिया पर तेजी से फैलाया जा रहा था. कथित फर्जी पोस्ट पर सरकार की नजर पड़ने के बाद सूचना व प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सोशल मीडिया के दुरुपयोग के मद्देनजर अलग-अलग प्लेटफॉर्म्‍स से करीब 100 पोस्‍ट्स को हटाने के लिए कहा है.

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम