कनॉट प्लेस चौथा सबसे महंगा आॅफिस स्पेस मार्केट

Jul 05, 2019

कनॉट प्लेस चौथा सबसे महंगा आॅफिस स्पेस मार्केट

कनॉट प्लेस एशिया प्रशांत क्षेत्र का चैथा सबसे महंगा ऑफिस स्पेस मार्केट बन गया है। यहां ऑफिस स्पेस के किराये में इस वर्ष जनवरी-मार्च के दौरान पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 1.4 फीसद की वृद्घि दर्ज हुई है। प्रॉपर्टी सलाहकार कंपनी नाइट फ्रैंक ने बयान में कहा कि एशिया प्रशांत क्षेत्र में हांगकांग में ऑफिस स्पेस का किराया सबसे ज्यादा है। उसके बाद टोक्यो और सिंगापुर का नाम आता है। मुंबई का बांद्रा कुर्ला कांप्लैक्स सूची में सातवें पायदान पर है। फर्म ने 2019 की पहली तिमाही के लिए एशिया--प्रशांत प्राइम कार्यालय किराया सूचकांक जारी किया है। पिछले वर्ष जनवरी-मार्च में कनॉट प्लेस में ऑफिस स्पेस का औसत किराया 326 रुपये प्रति वर्गफुट था, जो इस वर्ष पहली तिमाही में बढ़कर 330 रुपये पर पहुंच गया। बेंगलुरु के सेंट्रल बिजनेस डिस्टिक्ट में ऑफिस के लिए जगह पिछले वर्ष जनवरी-मार्च में 107 रुपये प्रति वर्गफुट के हिसाब से मिल जाती थी, जो इस वर्ष समान अवधि में 17 फीसद बढ़कर 125 रुपये पर पहुंच गई है। बीकेसी में ऑफिस स्पेस का किराया समीक्षाधीन अवधि में औसतन 300 रुपये प्रति वर्गफुट हो गया, जो पिछले वर्ष समान अवधि में 286 रुपये था।

यह भी पढ़े-

दस पेड़ लगाने पर ही मिलेगी डिग्री, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/only-ten-trees-will-be-awarded-only-after-the-degree

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम