प्लाज्मा थेरेपी से ठीक हुआ कोरोना का पहला मरीज

Apr 21, 2020

प्लाज्मा थेरेपी से ठीक हुआ कोरोना का पहला मरीज

दुनियाभर में अबूझ पहेली बने कोरोना संक्रमण के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी ने उम्मीद की किरण दिखाई है। देश में पहली बार इस थेरेपी से गंभीर रूप से संक्रमित व्यक्ति का सफल इलाज किया गया है। चार दिन में ही मरीज के ठीक होने से डॉक्टर बेहद उत्साहित हैं। दिल्ली के मैक्स अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि डिफेंस कॉलोनी निवासी 49 वर्षीय मरीज को चार अप्रैल को भर्ती किया गया था। उसी दिन कोरोना की पुष्टि हुई। एक-दो दिन में उन्हें निमोनिया भी हो गया। ऐसे में आठ अप्रैल को वेंटिलेटर का सपोर्ट देना पड़ा। स्वजनों ने प्लाज्मा थेरेपी से इलाज का आग्रह किया और डोनर भी लेकर आए, जो तीन सप्ताह पहले ही ठीक हुए थे। डोनर की रिपोर्ट दो बार नेगेटिव आई। मैक्स में ही कोरोना, एचआइवी, हेपेटाइटिस बी व सी की जांच कराई गई। ये रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद उनके ब्लड से प्लाज्मा लेकर 14 अप्रैल को मरीज को चढ़ाया गया। इसके बाद चार दिन में ही मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। 18 अप्रैल को मरीज का वेंटिलेटर सपोर्ट भी हटा दिया गया। हालांकि, ऑक्सीजन दी जा रही थी। रविवार को उन्होंने खाना भी शुरू कर दिया है। डॉक्टरों का कहना है कि कोरोना के इलाज में यह उम्मीद की एक किरण है। इसलिए सरकार को ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए कि अस्पतालों में यह आसानी से उपलब्ध हो। एक विकल्प मिला : मैक्स हेल्थ केयर के समूह चिकित्सा निदेशक व इंटरनल मेडिसिन के वरिष्ठ निदेशक डॉ. संदीप बुद्धिराजा ने कहा कि कोरोना के इलाज का एक विकल्प मिला है। हालांकि, प्लाज्मा थेरेपी कोई जादू नहीं है। इसमें इलाज के प्रोटोकॉल का भी पालन किया गया। इससे मरीज में तेजी से सुधार हुआ। हालांकि, 100 फीसद सुधार में थेरेपी के अलावा अन्य कारण भी रहे हैं। एक डोनर से बच सकती है दो मरीजों की जान : डॉ. संदीप बुद्धिराजा ने कहा कि एक डोनर 400 मिलीलीटर प्लाज्मा दान कर सकता है। एक मरीज के इलाज के लिए 200 मिलीलीटर प्लाज्मा पर्याप्त है। इस तरह एक डोनर से दो मरीजों की जान बच सकती है। मैक्स अस्पताल में हुआ 49 वर्षीय मरीज का सफल इलाज प्लाज्मा चढ़ाने के चार दिन बाद ही वेंटिलेटर से आया बाहर |

यह भी पढ़े-

पिता के निधन पर भी नहीं टूटी योगी की तपस्या http://uvindianews.com/news/the-yogis-austerity-did-not-break-even-on-fathers-death

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम