Corona Vaccine Registration: कोरोना वैक्‍सीन के लिए रजिस्‍ट्रेशन जरूरी, जानें लिस्‍ट में नाम शामिल कराने का तरीका

May 13, 2021
Source: https://navbharattimes.indiatimes.com/

अगर आप कोविड-19 से संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं, तो भी टीका लगवाना चाहिए। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने नागरिकों को यही सलाह दी है। सरकार का कहना है कि इससे महामारी के खिलाफ मजबूत इम्‍युन रेस्‍पांस डिवेलप करने में मदद मिलेगी। राज्‍य सरकारों के साथ मिलकर केंद्र कोविड टीकाकरण अभियान के पहले चरण की तैयारियों में जुटा है। कोविड वैक्‍सीन पाने के लिए आपको एक फोटो आईडी प्रूफ के साथ ऑनलाइन रजिस्‍टर कराना होगा। ऑन-द-स्‍पॉट रजिस्‍ट्रेशन की व्‍यवस्‍था नहीं होगी। सरकार इसके लिए वेबसाइट लॉन्‍च करेगी। रजिस्‍ट्रेशन हो जाने के बाद आपको SMS भेजकर बताया जाएगा कि वैक्‍सीन की दोनों डोज कब और कहां-कहां लगेंगी। दोनों डोज लगने के बाद एक QR आधारित सर्टिफिकेट भी मिलेगा। रजिस्‍ट्रेशन कैसे होगा, उसके लिए क्‍या-क्‍या दस्‍तावेज मान्‍य हैं, पूरा प्रोसेस क्‍या है, आइए जानते हैं।

सरकार के मुताबिक, शुरुआती चरण में हेल्‍थकेयर और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीके लगेंगे। अगर पर्याप्‍त डोज उपलब्‍ध हुईं तो शुरू में ही 50 साल से ज्‍यादा उम्र वालों को भी टीका लग सकता है। रजिस्‍ट्रेशन ऑनलाइन होगा और इसे अनिवार्य करने के पीछे मंशा यह है कि टीकाकरण अभियान को आसानी से ट्रैक किया जा सके। एक खास ऐप डिवेलप किया गया है जिसमें सारा डेटा फीड होगा। इससे यह भी पता लग सकेगा कि आपको पहली डोज मिली है या दूसरी। दो डोज का शेड्यूल पूरा करने के बाद भी SMS अलर्ट आएगा।

रजिस्‍ट्रेशन की व्‍यवस्‍था ऑनलाइन होगी। सरकार इसके लिए एक वेब पोर्टल और ऐप लॉन्‍च कर सकती है। रजिस्‍ट्रेशन में एक फॉर्म होगा जिसमें नाम, पता, उम्र, मेडिकल हिस्‍ट्री जैसी जानकारियां पूछी जाएंगी। सारा डेटा फीड करने के बाद आपको एक फोटो पहचान-पत्र का चुनाव करना होगा जिसे वेरिफिकेशन के लिए इस्‍तेमाल किया जाएगा। जब आप टीकाकरण केंद्र पर जाएंगे तो डोज देने से पहले इसी आईडी से मिलान होगा। फॉर्म सबमिट करने पर आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS पहुंच जाएगा। फिर आपको टीकाकरण शेड्यूल का SMS आने का इंतजार करना है।

टीका कब लगेगा, ये कैसे पता चलेगा?

सरकार वैक्‍सीन की उपलब्‍धता और प्रॉयरिटी लिस्‍ट में आपकी पोजिशन के आधार पर टीकाकरण का शेड्यूल बनाएगी। आपके मोबाइल पर SMS भेजकर बताया जाएगा कि टीका कहां और कब लगेगा। तय वक्‍त पर आपको वैक्‍सीनेशन सेंटर पहुंच अपनी बारी का इंतजार करना होगा। अपना वही फोटो आईडी प्रूफ ले जाना न भूलें जो रजिस्‍ट्रेशन के वक्‍त दिया था क्‍योंकि बिना आईडी वेरिफिकेशन टीका नहीं लगेगा। सरकार के अनुसार, फोटो आईडी इसलिए अनिवार्य किया गया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि टीका सही व्‍यक्ति को लगा है।

वैक्‍सीनेशन सेंटर पर क्‍या करना है?

SMS में आपको टीकाकरण केंद्र की जानकारी और समय बता दिया जाएगा। जब आप केंद्र पर पहुंचेंगे तो वेटिंग रूम में अपनी बारी का इंतजार करना होगा। नंबर आने पर आपको फोटो पहचान-पत्र दिखाना होगा। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको वैक्‍सीनेशन रूम में भेजा जाएगा। यहां आपको ट्रेन्‍ड मेडिकल प्रफेशनल टीका लगाएंगे और ऑब्‍जरवेशन रूम में भेज देंगे। केंद्र सरकार ने अपील की है कि टीका लगने के बाद कम से कम आधे घंटे तक केंद्र पर रहें। अगर किसी तरह की परेशानी महसूस हो तो वहां मौजूद हेल्‍थ ऑफिसर से कॉन्‍टैक्‍ट करें। आधा घंटा गुजर जाने पर आप घर जा सकते हैं।

दूसरी डोज कब लगेगी? सर्टिफिकेट कैसे मिलेगा?

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार, कोविड-19 वैक्‍सीन दो डोज में लगेगी। पहली डोज की तरह दूसरी डोज के लिए भी SMS भेजकर इन्‍फॉर्म किया जाएगा। जब आपको दूसरी डोज मिल चुकी होगी तो QR आधारित एक सर्टिफिकेट जनरेट होगा। इसे स्‍कैन कर आप अपना वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट देख पाएंगे।

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम