इस हफ्ते 3 डॉलर प्रति बैरल सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?

Jul 18, 2019

इस हफ्ते 3 डॉलर प्रति बैरल सस्ता हुआ कच्चा तेल, क्या घटेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम?

इस हफ्ते अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में करीब तीन डॉलर प्रति बैरल की गिरावट आ चुकी है. घरेलू वायदा बाजार में भी कच्चे तेल का दाम 200 रुपये प्रति बैरल से ज्यादा गिरा है. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या सरकार इसका फायदा कंज्यूमर्स को देगी? यह सवाल इसलिए उठता है क्योंकि पिछले महीनों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे में बढ़त के नाम पर ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में काफी बढ़त हो चुकी है, लेकिन कीमत में कोई बड़ी कटौती नहीं की गई.

हालांक, यह बात गौर करनी होगी कि कीमतों में बढ़त या नरमी का असर तत्काल नहीं होता और अगर सरकार फायदा भी देगी तो यह अगले महीने में हो सकता है. विदेशी बाजार में कच्चे तेल के दाम में इस सप्ताह बीते दिनों के दौरान तकरीबन तीन डॉलर की नरमी आई है. पिछले सप्ताह के आखिर में बेंट क्रूड का भाव 66.72 डॉलर प्रति बैरल था, जबकि अमेरिकी क्रूड (WTI) का भाव पिछले सप्ताह 60.21 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था. इस हफ्ते की शुरुआत में 15 जुलाई को ब्रेंट क्रूड ऑयल का भाव 66.54 डॉलर प्रति बैरल था, जो गुरुवार यानी 18 जुलाई को घटकर 63.80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास पहुंच गया.

यह भी पढ़े-

पांच क्विंटल पॉलिथीन पकड़ा गया, एक धरा, जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/seized-five-quintals-polythene-hold-one

इंडियन बॉस्केट क्रूड ऑयल

इंडियन बॉस्‍केट में क्रूड के दाम जून महीने में 62.39 डॉलर प्रति बैरल थे. भारतीय बास्‍केट का मतलब उस कीमत से है, जिस पर भारत क्रूड ऑयल खरीदता है. इसे ब्रेंट क्रूड और ओमान-दुबई की एवरेज कीमत के आधार पर तय किया जाता है. तो जुलाई महीने के बॉस्केट रेट आने के बाद ही कीमत में बड़ी कटौती का कोई निर्णय लिया जा सकता है.

पिछले सप्ताह के आखिरी सत्र में शुक्रवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कच्चे तेल का जुलाई वायदा अनुबंध 4,138 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ था, जबकि इस सप्ताह पिछले सत्र में बुधवार को कच्चे तेल का भाव एमसीएक्स पर 3,916 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ.

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की ऊंची कीमतों का बोझ लगातार ग्राहकों पर डाला जाता रहा है, लेकिन जब तेल की कीमतों में नरमी आती है तो तेल कंपनियां दाम नहीं घटातीं. लोकसभा चुनाव के पहले पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त पर रोक जरूर लगाई गई थी, लेकिन चुनाव होते ही फिर इनमें अच्छी बढ़त कर दी गई.

यह भी पढ़े-

7 महीने में सबसे ज्‍यादा महंगा हुआ पेट्रोल, चेक करें नई रेट लिस्‍ट, जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/the-most-expensive-petrol-in-7-months-check-the-new-rate-list

सात महीने की ऊंचाई पर पेट्रोल

गुरुवार को दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल के दाम 8 पैसे बढ़ गए जबकि कोलकाता में 12 पैसे और चेन्नई में 9 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की नई कीमत क्रमश: 73.35 रुपये, 75.77 रुपये, 78.96 रुपये और 76.18 रुपये प्रति लीटर है. दिल्‍ली में पेट्रोल के भाव 7 महीने के उच्‍चतम स्‍तर पर हैं.

ट्रेड वॉर पर अनिश्चितता

एंजेल ब्रोकिंग के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट (एनर्जी व करेंसी रिसर्च) अनुज गुप्ता ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सप्ताह की शुरुआत में अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक वार्ता को लेकर बनी अनिश्चितता को लेकर कच्चे तेल में नरमी रही, क्योंकि चीन दुनिया में कच्चे तेल का एक बड़ा आयातक है. इसके बाद अमेरिका में गैसोलीन के भंडार में काफी इजाफा होने से कच्चे तेल के दाम में गिरावट आई है.

यह भी पढ़े-

LTCG की वजह से इनकम टैक्स रिटर्न फाइलिंग में परेशानी, क्या बढ़ेगी लास्ट डेट?, जानने के लिए लिंक पे क्लिक http://uvindianews.com/news/due-to-ltcg-the-problem-of-filing-income-tax-return-filing-what-will-be-the-last-date

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम