महिला आईपीएल खिलाड़ियों के ऑक्शन की तारीख आई सामने, इस दिन मुंबई में लगेगी बोली

Feb 03, 2023

इस साल पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए सभी टीमों पर बोली पहले ही लग चुकी है। वहीं इसके बाद अब खिलाड़ियों के ऑक्शन की बारी है। जिसकी तारीख भी सामने आ गई है। सूत्रों के मुताबिक महिला आईपीएल के लिए खिलाड़ियों पर बोली 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में लगेगी।

बीसीसीआई ने ऑक्शन की तारीख पर निर्णय लेने के लिए काफी समय लिया है जानकारी के मुताबिक ये समय इसलिए लिया गया है क्योंकि शादी सीजन के चलते ऑक्शन के लिए सुविधाजनक स्थान नहीं मिल रहा था वहीं कुछ फ्रेंचाइजियों ने कई लीग में व्यस्त होने के चलते बीसीसीआई से अनुरोध किया था कि खिलाड़ियों का ऑक्शन 12 फरवरी के बाद ही रखा जाए।

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को खरीदने के लिए सभी फ्रेंचाइजियों की पर्स वैल्यू 12 करोड़ रुपये रखी है। कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज को तीन कैटेगरी में बांटा गया है। कैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज 50, 40 और 30 लाख रुपये रखी गई है। जबकि अनकैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज को दो कैटेगरी में बांटा गया है। अनकैप्ड खिलाड़ियों की बेस प्राइज 20 और 10 लाख रुपये तय की गई है। इससे पहले महिला आईपीएल की पांचों टीमों पर बोली 25 जनवरी को लगाई गई थी।

बीसीसीआई ने इन पांचों टीमों की नीलामी करके करोड़ो रुपये कमाई है। बता दें, इन पाचों टीमों की नीलामी के बाद बीसीसीआई को 4669.99 करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। वहीं अब इसको आधिकारिक नाम भी मिल गया है।

बता दें, अब ये महिला प्रीमियर लीग (WPL) हो गया है। सभी पांच टीमें मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, बेंगलुरु और दिल्ली शहरों की है। नीलामी के दौरान अडानी ग्रुप ने सबसे महंगी बोली लगाकार अहमदाबाद टीम को खरीदा है। बता दें, अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद टीम को 1289 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं मुंबई की टीम को अंबानी ग्रुप ने 912.99 करोड़ रुपये में खरीदा है।

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम