बेटियों ने दी मुखाग्नि, तेरहवीं का बहिष्कार कर पौधरोपण करेंगे

Sep 01, 2021
Source: https://www.amarujala.com/

चौबेपुर (वाराणसी)। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के उद्देश्य से रविवार को बेटियों ने परिवार की महिलाओं के साथ पिता की अर्थी को कंधा देकर श्मशान घाट पहुंचाया और चिता को मुखाग्नि दी। बरियासनपुर की बेटियों के साहसिक कार्य की काफी चर्चा रही।

गांव के हरिचरण पटेल (80) का शनिवार को रात में निधन हो गया। उनके एक मात्र पुत्र भागीरथी पटेल ने अपनी बहन प्रेमा देवी व हीरामनी देवी को सूचना दी। ससुराल से आईं दोनों बहनों ने पिता के नेत्रदान करने के संकल्प को पूरा कराया। दोनों बेटियों ने महिलाओं के साथ कंधा देकर अर्थी को श्मशान पहुंचाने और मुखाग्नि देने का प्रस्ताव रखा। बेटियों ने कहा कि उनके दादा कामरेड अयोध्या पटेल कुरीतियों को दूर करने के लिए जीवन भर संघर्ष किया। पिता की भी यही इच्छा थी। बेटा भागीरथी ने समाज से अनुमति मांगी। तय हुआ कि तेरहवीं पर आयोजित होने वाले भोज का बहिष्कार कर शोक सभा होगी और उनके याद में फलदार पौधे लगाए जाएंगे। बेटियों ने साथ परिवार की महदेई, सुधा, सहदेई, मंशा, देसी, लल्ली, रेखा, सुनीता और अमरावती आदि महिलाओं ने अर्थी को कंधा दिया। सरायमोहाना स्थित गंगा नदी के किनारे मुखाग्नि दी गई। अंतिम संस्कार में बालकिशुन पटेल, देवराज पटेल, बाबूलाल पटेल, त्रिभुवन पटेल, श्री प्रकाश पटेल, राजेंद्र प्रसाद मानव, आनंद शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम