जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय आज किसानों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर दिखे

Aug 28, 2019

जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय आज किसानों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर दिखे

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद
जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय आज किसानों की समस्याओं को लेकर बेहद गंभीर दिखे उन्होंने कहा कि ग्राम देवों को किसी भी प्रकार की परेशानियां नहीं आने दी जाएंगी। माननीय मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप उन्हें 24 घंटे विद्युत आपूर्ति की जाएगी जिससे वह अपने कृषि कार्य को सफलता से निष्पादित कर सकें और अपनी उपज को बढ़ाकर लाभ अर्जित कर सके।
जिलाधिकारी ने आए हुए कृषकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों की छोटी से छोटी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराना सुनिश्चित करें। गन्ने के बकाया भुगतान के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही हल निकाल कर बकाया गन्ना भुगतान का समाधान किया जाएगा। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों पर बिजली के बिल व बैंक देनदारी पर किसी भी प्रकार की एफ0आई0आर0 कराने से पूर्व पूर्ण जांच करने के उपरांत ही कोई कदम उठाएं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर किसानों के लंबित पड़े भूमि के मुआवजों पर जिलाधिकारी ने कहा कि उन सभी का भुगतान शासनादेश के तहत शीघ्र कराया जाएगा। किसानों द्वारा दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान सड़क के दोनों ओर टूटी हुई सड़कों को शीघ्र ठीक कराने के संबंध में एक्सईएन लोक निर्माण विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों को यथाशीघ्र ठीक कराया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे निर्माण के दौरान जो भूमि चिन्हित की गई थी जिन पर कुछ स्थानों पर ट्यूबवेल लगे थे जो अब बंद हो गए हैं उन्हें शीघ्र किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट कराया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, समस्त उपजिलाधिकारी, नगर निगम, जीडीए, विद्युत विभाग व अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े-

शताब्दी, तेजस, गतिमान ट्रेन का किराया 25% कम करने की तैयारी में रेलवे, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/railways-in-preparation-to-reduce-shatabdi-tejas-speeding-train-fare-by-25

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम