थानों में फरियादियों को मीठे के साथ पिलाएं पानी : एडीजी

Oct 24, 2019

थानों में फरियादियों को मीठे के साथ पिलाएं पानी : एडीजी

गाजियाबाद : बीते हफ्ते शासन से गाजियाबाद जनपद में पुलिस का नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाने के बाद मंगलवार को एडीजी पीएसी विनोद कुमार सिंह जिले में पहुंचे। यहां प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिसिंग में बदलाव आ रहा है। मुङो लोग गुड़ पानी वाला अधिकारी कहते हैं। ऐसे में गाजियाबाद में भी थानों में आने वाले फरियादियों को पानी के साथ मीठा दिया जाना चाहिए। फरियादी पहले बिठाएं और पानी के बाद उसकी समस्या पूछें। एडीजी ने कहा कि उनका सीयूजी नंबर-9454400136 जनता के लिए हमेशा उपलब्ध है, यदि फोन नहीं उठे तो मैसेज कर दें, जवाब जरूर मिलेगा।

एडीजी विनोद कुमार सिंह मंगलवार को दो दिन के गाजियाबाद दौरे पर आए हैं। आज वह ट्रैफिक को लेकर एनएचएआइ व अन्य विभागों संग बैठक करेंगे। पुलिस लाइंस में अपराध और पुलिसिंग को लेकर किए अधिकांश सवालों पर एडीजी ने जवाब दिया, लेकिन एक दिन पहले ही इंदिरापुरम पुलिस द्वारा मुठभेड़ के नाम पर किए गए खेल के बारे में उन्होंने जानकारी होने से इन्कार किया। कहा कि इस बारे में पता करेंगे। डायल एफआइआर बंद होने से पीड़ितों को केस दर्ज कराने के लिए हो रही परेशानी को लेकर कहा कि वह खुद पीड़ितों से बात करेंगे।

एडीजी ने कहा कि पुलिस विभाग में पहले से ही काम करने और मॉनिटरिंग की मजबूत व्यवस्था है। शासन के आदेश पर मैं थर्ड पार्टी के रूप में काम करूंगा। कोशिश होगी कि मेरे अनुभव का गाजियाबाद का लाभ मिले। पुलिस के काम की समीक्षा भी करूंगा। प्रेसवार्ता से पहले एडीजी ने सभी पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध पर मीटिंग की। दोपहर बाद उन्होंने कविनगर और मसूरी थाने का निरीक्षण किया।

जेल का किया निरीक्षण

डासना जेल का मंगलवार को एडीजी मानवाधिकार, एसपी क्राइम, सीओ मोदीनगर, इंस्पेक्टर मसूरी ने निरीक्षण किया। वहीं एडीजी मानवाधिकार के औचक निरीक्षण को देखकर जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। एडीजी मानवाधिकार रेणुका मिश्र ने जेल के हॉस्पिटल, महिला बैरक, बच्चा बैरक में गए। जिला कारागार के जेलर आनंद कुमार शुक्ल ने बताया कि एडीजी ने सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर दिशा निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़े-

पीएफ के सहायक आयुक्त की तीन करोड़ की संपत्ति जब्त, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/seized-assets-worth-rs-3-crore-of-assistant-commissioner-of-pf

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम