आर्थ‍िक सुस्ती: सितंबर के निर्यात में 6.57 फीसदी की गिरावट, व्यापार घाटे में राहत

Oct 16, 2019

आर्थ‍िक सुस्ती: सितंबर के निर्यात में 6.57 फीसदी की गिरावट, व्यापार घाटे में राहत

देश के निर्यात में लगातार दूसरे महीने गिरावट आई है. सितंबर में निर्यात 6.57 फीसदी गिरकर महज 26 अरब डॉलर का हुआ है. हालांकि राहत की बात यह है कि इस दौरान व्यापार घाटे में आई है और यह 7 महीने के निचले स्तर पर पहुंच गया है. असल में सितंबर के दौरान आयात में भी 13.85 फीसदी की गिरावट आई है और यह 36.89 अरब डॉलर का रहा.

सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पेट्रोलियम, इंजीनियरिंग, जेम्स-ज्वैलरी और लेदर उत्पादों के निर्यात में भारी गिरावट की वजह से सकल निर्यात का आंकड़ा काफी घट गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि सितंबर के दौरान गोल्ड आयात में 62.49 फीसदी की गिरावट आई है और यह महज 1.36 अरब डॉलर का रहा.

यह इस बात का संकेत है कि इस त्योहारी सीजन में मंदी की आशंका की वजह से गोल्ड की बिक्री घटने का अंदेशा है, इसलिए व्यापारियों ने कम गोल्ड आयात किया है. इसकी वजह से सितंबर में व्यापार घाटा 7 महीने के निचले स्तर 10.86 अरब डॉलर पर पहुंच गया. सितंबर 2018 में व्यापार घाटा 14.95 अरब डॉलर का था.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, निर्यात में 13.85 फीसदी की कमी करीब तीन साल की सबसे ज्यादा गिरावट है. इसके पहले अगस्त 2016 में आयात में 14 फीसदी की गिरावट आई थी. सितंबर, 2018 में व्यापार घाटा 14.95 अरब डॉलर का था. कुल 30 सेक्टर में से 22 के निर्यात में गिरावट दर्ज की गई. जेम्स-ज्वैलरी, इंजीनियरिंग गुड्स और पेट्रोलियम उत्पादों के निर्यात में क्रमश: 5.56 फीसदी, 6.2 फीसदी और 18.6 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.

यह भी पढ़े-

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश रद्द किया गौतम खेतान केस को फिर से सुनवाई के लिए भेजा, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/agustawestland-scam-supreme-court-revokes-order-of-delhi-high-court-gautam-khaitan-case-sent-for-hearing-again

क्या होगा असर

निर्यात में गिरावट होने से समूची अर्थव्यवस्था पर नकारात्मक असर पड़ता है. गौरतलब है कि इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही में जीडीपी में वृद्धि दर महज 5 फीसदी रहा है. जानकारों का मानना है कि निर्यात में गिरावट अर्थव्यवस्था के लिए अच्छी बात नहीं है और सरकार को गंभीरता से इसे रोकने के लिए कदम उठाना होगा. मैन्युफैक्चरिंग, बिजली उत्पादन, माइनिंग सेक्टर के खराब प्रदर्शन की वजह से अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन में 1.1 फीसदी की गिरावट आई है.

क्या है राहत की बात

राहत की बात यह है कि सितंबर में तेल आयात भी 18.33 फीसदी गिरकर 8.98 अरब डॉलर रह गई और गैर तेल आयात 12.3 फीसदी गिरकर 27.91 अरब डॉलर रह गया. अप्रैल से सितंबर 2019 के दौरान कुल निर्यात 2.39 फीसदी गिरकर 159.57 अरब डॉलर रह गई, जबकि इस दौरान आयात 7 फीसदी गिरकर 243.28 फीसदी रह गया. इस दौरान व्यापार घाटा कम होकर 83.7 अरब डॉलर रह गया.

यह भी पढ़े-

निष्कर्ष पर पहुंचना और उचित मुआवजा देना मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण का मौलिक कर्तव्य, पढ़िए बॉम्बे हाईकोर्ट का फैसला, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/reaching-the-conclusion-and-giving-proper-compensation-is-the-fundamental-duty-of-the-motor-accident-claims-tribunal-read-the-decision-of-the-bombay-high-court

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम