इकोनॉमी / कोरोनावायरस की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद कमजोर हुई: आईएमएफ

Feb 25, 2020

 इकोनॉमी / कोरोनावायरस की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद कमजोर हुई: आईएमएफ

रियाद. इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने कहा है कि कोरोनावायरस की वजह से दुनिया की अर्थव्यवस्था में सुधार जोखिम में पड़ सकता है। आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टेलिनिा जियोर्जीवा ने जी-20 देशों के वित्तीय प्रमुखों की बैठक में रविवार को यह आशंका जताई। उन्होंने कहा कि ग्लोबल जीडीपी ग्रोथ पिछले साल 2.9% रही थी, इस साल 3.3% रहने की उम्मीद है। लेकिन, रिकवरी का अनुमान स्थायी नहीं लग रहा।
चीन की ग्रोथ 5.6% रह सकती है जियोर्जीवा ने कहा कि कोरोनावायरस की वजह से दुनिया में आर्थिक गतिविधियां बाधित हुई हैं। इससे ग्लोबल ग्रोथ में 0.1% कमी आ सकती है। चीन की ग्रोथ इस साल 5.6% रह सकती है। उन्होंने कहा कि सभी देशों को और भी खराब हालातों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
अर्थव्यवस्था को कोरोनावायरस के असर से बनाने पर जोर डिजिटल दौर में 2020 तक एक वैश्विक टैक्स व्यवस्था पर एक राय बनाने के लिए जी-20 के वित्तीय प्रमुखों की बैठक हुई थी। लेकिन, चर्चा का प्रमुख मुद्दा यह रहा कि पहले से ही सुस्ती का सामना कर रही वैश्विक अर्थव्यवस्था को कोरोनावायरस के असर से कैसे बचाया जाए।

यह भी पढ़े-

तलाक का मामला लंबित रहने के दौरान पति-पत्नी का थोड़े समय के लिए मिलने से तलाक़ की प्रक्रिया पर असर नही जानने के लिए लिंक पे क्लिक करेhttp://uvindianews.com/news/while-the-pending-divorce-case-does-not-affect-the-process-of-divorce-if-the-husband-and-wife-meet-for-a-short-time

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम