NIOS सेकेंड्री और सीनियर सेकेंडी के अप्रैल / मई 2022 पब्लिक एग्जाम के पंजीकरण तारीखें घोषित, देखें नोटिस

Dec 23, 2021
Source: https://www.jagran.com

राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान द्वारा बुधवार 22 दिसंबर 2021 को साझा की गयी अधिसूचना (तारीख 21 दिसंबर) के अनुसार अप्रैल / मई 2022 पब्लिक एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान यानि एनआइओएस ने शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के दौरान सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कोर्सेस के स्टूडेंट्स के लिए महत्वपूर्ण नोटिस किया है। संस्थान द्वारा बुधवार, 22 दिसंबर 2021 को साझा की गयी अधिसूचना (तारीख 21 दिसंबर) के अनुसार, अप्रैल / मई 2022 पब्लिक एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 1 जनवरी 2022 से शुरू की जाएगी। एनआइओएस के नए और पिछली परीक्षा के असफल छात्र-छात्राएं अप्रैल/मई 2022 सार्वजनिक परीक्षाओं के लिए 31 जनवरी तक बिना विलंब शुल्क के पंजीकरण कर सकेंगे। वहीं, अक्टूबर-नवंबर 2021 परीक्षा के लिए पंजीकृत/परीक्षा में बैठे स्टूडेंट्स बिना विलंब शुल्क 16 जनवरी से 31 जनवरी के बीच रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।

साथ ही, एनआइओएस की अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 10 और कक्षा 12 के सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित विलंब शुल्क के साथ 1 फरवरी से 10 फरवरी तक पंजीकरण कर सकेंगे। इन स्टूडेंट्स को प्रति विषय 100 रुपये का विलंब शुल्क भरना होगा। हालांकि, स्टूडेंट्स 11 फरवरी से 20 फरवरी तक 1500 रुपये के समेकित विलंब शुल्क के साथ भी अप्रैल/मई 2022 सार्वजनिक परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

ऑनलाइन कर सकेंगे पंजीकरण

साथ ही, एनआइओएस की अधिसूचना के मुताबिक कक्षा 10 और कक्षा 12 के सभी छात्र-छात्राएं निर्धारित विलंब शुल्क के साथ 1 फरवरी से 10 फरवरी तक पंजीकरण कर सकेंगे। इन स्टूडेंट्स को प्रति विषय 100 रुपये का विलंब शुल्क भरना होगा। हालांकि, स्टूडेंट्स 11 फरवरी से 20 फरवरी तक 1500 रुपये के समेकित विलंब शुल्क के साथ भी अप्रैल/मई 2022 सार्वजनिक परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कर सकेंगे।

ऑनलाइन कर सकेंगे पंजीकरण

एनआइओएस वोकेशनल और डीएलएड थ्योरी एग्जाम की डेटशीट जारी

इससे पहले, एनआइओएस ने वोकेशनल और D.El.Ed पाठ्यक्रमों के लिए थ्योरी परीक्षा के लिए टाइमटेबल रिलीज किया है। संस्थान द्वारा जारी डेटशीट के अनुसार, परीक्षाएं 3 जनवरी से शुरू होंगी। साथ ही, इन परीक्षाओं के लिए पंजीकृत छात्र-छात्राएं अपना प्रवेश पत्र कल यानि 24 दिसंबर 2021 से डाउनलोड कर सकेंगे।

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम