SBI PO Mains Exam 2021: एसबीआइ पीओ मुख्य परीक्षा के प्रश्न रहे ‘मॉडरेट’ से ‘डिफिकल्ट’, जानें सेक्शन के अनुसार कितने सही क्वेश्चनों को ‘गुड-अटेम्पट’

Jan 03, 2022
Source: https://www.jagran.com

SBI PO Mains Exam 2021 उम्मीदवारों से मिली जानकारी के मुताबिक एसबीआइ पीओ मेन एग्जाम एनालिसिस के अंतर्गत जनरल/इकनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों को ‘मॉडरेट’ लेवल का कहा जा सकता है। रीजनिंग एण्ड कंप्यूटर एप्टीट्यूड डाटा एनालिसिस एण्ड इंटरप्रिटेशन सेक्शन के प्रश्न ‘मॉडरेट-डिफिकल्ट’ लेवल के माने जा सकते हैं।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) द्वारा देश भर के विभिन्न ब्रांचों में 2056 से अधिक प्रॉबेशनरी ऑफिसर की भर्ती के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया के अंतर्गत दूसरे चरण में एसबीआइ पीओ मेन एग्जाम 2022 का आयोजन रविवार, 2 जनवरी 2022 को देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया। बैंक द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा दोपहर 1.30 बजे शुरू हुई थी और शाम 5 बजे तक चली। साथ ही, एसबीआइ द्वारा घोषित एग्जाम पैटर्न के अनुसार ही ऑनलाइन मोड में आयोजित किए गए मुख्य परीक्षा के दो हिस्से थे ऑब्जेक्टिव टेस्ट और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट। जहां, 3 घंटे के ऑब्जेक्टिव टेस्ट में रीजनिंग एण्ड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डाटा एनालिसिस एण्ड इंटरप्रिटेशन, जनरल/इकनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस और अंग्रेजी भाषा से कुल 155 प्रश्न पूछे गये थे, वहीं 30 मिनट के डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में उम्मीदवारों को निबंध लेखन और पत्र लेखन करना था। एसबीआइ द्वारा ऑब्जेक्टिव टेस्ट के लिए अधिकतम 200 अंक और डिस्क्रिप्टिव टेस्ट के लिए अधिकतम 50 अंक निर्धारित किए गए थे।

प्रश्न रहे ‘मॉडरेट’ से ‘डिफिकल्ट’

एसबीआइ पीओ मुख्य परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों से मिली प्रतिक्रियाओं के अनुसार ऑब्जेक्टिव टेस्ट के विभिन्न टॉपिक्स से पूछे गये या ‘मॉडरेट’ कठिनाई स्तर के थे या ‘डिफिकल्ट’ स्तर के। उम्मीदवारों से मिली जानकारी के मुताबिक, एसबीआइ पीओ मेन एग्जाम एनालिसिस 2021 के अंतर्गत जनरल/इकनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस और अंग्रेजी भाषा के प्रश्नों को ‘मॉडरेट’ लेवल का कहा जा सकता है। वहीं, रीजनिंग एण्ड कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डाटा एनालिसिस एण्ड इंटरप्रिटेशन सेक्शन के प्रश्न ‘मॉडरेट-डिफिकल्ट’ लेवल के माने जा सकते हैं।

सेक्शन के अनुसार कितने सही क्वेश्चनों को कहेंगे ‘गुड-अटेम्पट’

वहीं, विभिन्न परीक्षा विशेषज्ञों के अनुसार ऑब्जेक्टिव टेस्ट के रीजनिंग एण्ड कंप्यूटर एप्टीट्यूड सेक्शन में 33 सही प्रश्न, अंग्रेजी में 28, डाटा एनालिसिस एण्ड इंटरप्रिटेशन में 25 और जनरल/इकनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस में 34 सही प्रश्न हल करने वाले उम्मीदवारों का ‘गुड-अटेम्पट’ माना जा सकता है। इसका अर्थ है कि यदि किसी उम्मीदवार ने 120 प्रश्न सही हल किए हैं उसके प्रयास को ‘गुड-अटेम्पट’ मान सकते हैं।

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम