SSC CHSL 2020: टियर 1 परीक्षा परिणाम कर्मचारी चयन आयोग ने संशोधित किया, अब ये उम्मीदवार भी देंगे टियर 2

Jan 04, 2022
Source: https://www.jagran.com

आयोग द्वारा सोमवार 3 जनवरी 2022 को जारी नोटिस के अनुसार 156 उम्मीदवारों के नतीजों को संशोधित किया गया है और इसके आधार पर इन उम्मीदवारों को भी अगले चरण यानि टियर 2 में सम्मिलित होने के लिए उत्तीर्ण घोषित किया गया है।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। एसएससी सीएचएसएल परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने केंद्रीय मंत्रालययों एवं सम्बद्ध विभागों में कुल 4726 पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों के चयन हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत आयोजित संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2020 के पहले चरण यानि टियर 1 में प्रदर्शन के आधार पर संशोधित परिणाम जारी किये हैं। आयोग द्वारा सोमवार, 3 जनवरी 2022 को जारी नोटिस के अनुसार 156 उम्मीदवारों के नतीजों को संशोधित किया गया है और इसके आधार पर इन उम्मीदवारों को भी अगले चरण यानि टियर 2 में सम्मिलित होने के लिए उत्तीर्ण घोषित किया गया है। एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2020 में सम्मिलित हुए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर दिए गए लिंक से या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से सफल घोषित अतिरिक्त उम्मीदवारों के रोल नंबर देख सकते हैं।

इस लिंक से देखें एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2020 का संशोधित परिणाम

45,429 उम्मीदवारों को पहले किया गया था सफल घोषित

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीएचएसएलई 2020 के टियर 1 का आयोजन 12 से 19 अप्रैल और फिर 4 से 12 अगस्त 2021 किया गया था। परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग द्वारा टियर 1 के प्रोविजिनल ‘आंसर की’ 20 अगस्त को जारी किए गए और उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद आयोग द्वारा फाइनल ‘आंसर की’ और टियर 1 परिणाम 27 अक्टूबर 2021 को घोषित किया गया था, जिसमें 45,629 उम्मीदवारों को टियर 2 में शामिल होने के लिए सफल घोषित किया गया था

इसलिए संशोधित हुए परिणाम

एसएससी द्वारा 3 जनवरी 2022 को जारी नोटिस के अनुसार फाइनल ‘आंसर की’ में कुछ त्रुटिया रह गयी थीं, जिनको ठीक करते हुए आयोग द्वारा संशोधित परिणाम घोषित किए गए हैं। इसके साथ ही, आयोग ने सभी उम्मीदवारों के रिवाइज्ड नॉर्मलाइज्ड मार्क्स जिसे उम्मीदवार आयोग के नोटिस मे देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें - SSC CHSL 2020: इन 4726 सरकारी नौकरियों के लिए कर्मचारी चयन आयोग करेगा भर्ती

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम