UCEED Answer Key 2022: आइआइटी बॉम्बे ने डिजाइन यूजी प्रवेश परीक्षा के ‘आंसर की’ जारी किए, 27 जनवरी तक कराएं आपत्ति दर्ज

Jan 25, 2022
Source: https://www.jagran.com

UCEED Answer Key 2022 आइआइटी में डिजाईन यूजी प्रवेश परीक्षा अंडर-ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाईन (UCEED) के लिए आंसर की डाउनलोड के लिए लिंक आइआइटी बॉम्बे ने आज 25 जनवरी को एक्टिव कर दिया है। परीक्षा 23 जनवरी को आयोजित की गयी थी

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UCEED Answer Key 2022: आइआइटी बॉम्बे द्वारा आयोजित डिजाइन यूजी प्रवेश परीक्षा यूसीईईडी 2022 में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। देश भर के विभिन्न भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आइआइटी) में डिजाईन यूजी प्रवेश परीक्षा, अंडर-ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाईन (UCEED) के लिए आंसर की संस्थान द्वारा जारी कर दिए गये हैं। आइआइटी बॉम्बे द्वारा क्वेश्चन पेपर के साथ-साथ यूसीईईडी आंसर की 2022 डाउनलोड करने के लिए लिंक को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज, 25 जनवरी 2022 को आधिकारिक वेबसाइट, uceed.iitb.ac.in पर एक्टिव किया गया। बता दें कि आइआइटी बॉम्बे ने UCEED 2022 प्रवेश परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को सुबह 9 बजे से तीन घंटे की एकल पाली में किया था।

इन स्टेप में करें यूसीईईडी आंसर की 2022 डाउनलोड

उम्मीदवारों को यूसीईईडी आंसर की 2022 डाउनलोड करने के लिए प्रवेश परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिए गए सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आंसर की और क्वेश्चन पेपर पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगा। प्रिंट लेने के बाद इसकी एक कॉपी उम्मीदवारों को सेव कर लेनी चाहिए।

27 जनवरी तक कराएं आपत्ति दर्ज

इसके साथ ही, आइआइटी बॉम्बे ने उम्मीदवारों से यूसीईईडी आंसर की 2022 को लेकर उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया है। यदि किसी उम्मीदवारो को संस्थान द्वारा जारी किसी भी प्रश्न के ‘आंसर की’ को लेकर कोई आपत्ति है तो वे इसे पोर्टल पर लॉग-इन करके दर्ज करा सकते हैं।

फाइनल यूसीईईडी ‘आंसर की’ 31 जनवरी को होगी जारी

उम्मीदवारों से प्राप्त हुई आपत्तियों की समीक्षा के बाद आइआइटी बॉम्बे द्वारा यूसीईईडी फाइनल ‘आंसर की’ 2022 जारी की जाएगी। संस्थान ने फाइनल ‘आंसर की’ को 31 जनवरी 2022 को जारी किए जाने की घोषणा की है।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम