UKPSC PCS Prelims 2021: 3 अप्रैल को होगी उत्तराखण्ड पीसीएस परीक्षा, एडमिट कार्ड डाउनलोड 16 मार्च से

Mar 09, 2022
Source: https://www.jagran.com

UKPSC PCS Prelims 2021 उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने यूकेपीसीएस प्रारंभिक परीक्षा 2021 की तारीख और इसमें सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड के लिए उपलब्ध कराए जाने की तिथि की घोषणा कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। UKPSC PCS Prelims 2021: उत्तराखण्ड पीसीएस परीक्षा की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य सिविल/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2021 के पहले चरण यानि प्रारंभिक परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा मंगलवार, 8 मार्च 2022 को जारी नोटिस के अनुसार, यूकेपीएससी प्रिलिम्स 2021 का आयोजन 3 अप्रैल को किया जाएगा। साथ ही, इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र 16 मार्च को जारी किए जाएंगे। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने उत्तराखण्ड पीसीएस परीक्षा 2021 के लिए आवेदन किया है, वे अपना यूकेपीएससी प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2021 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ukpsc.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से डाउनलोड कर पाएंगे।

यूकेपीएससी ने पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के प्रवेश पत्र डाउनलोड में किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या के सम्बन्ध में उम्मीदवारों की सहायता के लिए हेल्पलाइन जारी की है। उम्मीदवार आयोग द्वारा जारी किए गए ईमेल आइडी, ukpschelpline@gmail.com पर अपना नाम, पिता का नाम, जन्म-तारीख और अप्लीकेशन नंबर मेल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

साथ ही, आयोग ने यूके पीसीएस प्रिलिम्स 2021 देने जा रहे उम्मीदवारों से अपील की है कि वे एडमिट कार्ड में आवंटित परीक्षा केंद्र की स्थिति को एग्जाम डेट से एक दिन पहले जाकर अवश्य देख लें, ताकि परीक्षा के दिन वे निर्धारित समय पर केंद्र आसानी से पहुंच सकें।

स्क्राइबर के लिए 21 मार्च तक जमा कराएं प्रमाण-पत्र

दूसरी तरफ, यूकेपीएससी ने ऐसे सभी उम्मीदवारों को अपने दिव्यांग प्रमाण-पत्र को हरिद्वार स्थित आयोग के कार्यालय में 21 मार्च 2022 तक जमा कराने के निर्देश दिए हैं, जिन्होंने आवेदन के समय स्क्राइबर यानि श्रुतलेखक का विकल्प चुना था। आयोग के नोटिस के अनुसार, इन उम्मीदवारों को परीक्षा तारीख से दो पहले श्रुतलेखक से मिलवाया जाएगा।

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम