ईपीएफओ में घोटाला, निकाले 4 करोड़ रुपए

Feb 18, 2019

ईपीएफओ में घोटाला, निकाले 4 करोड़ रुपए

एंप्लॉई प्रॉविडेट फंड आॅर्गनाईजेशन(EPFO)में बड़ा घोटाला सामने आया है। ईपीएफओ के द्वारका स्थित आॅफिस में ईपीएफओ ने जिस कंपनी Bको डेटा एंट्री जैसे काम करने का ठेका दिया है, उसी के कुछ कर्मचारियों पर आरोप है। शुरुआती जांच में करीब 4 करोड़ रुपये निकाल लिए जाने की सूचना है। यह पैसा देशभर में प्राइवेट सेक्टर में जॉब करने वाले हजारों कर्मचारियों का है।

इस मामले में द्वारका सेक्टर 23 थाने में ईपीएफओ की ओर से सोमवार रात शिकायत दर्ज की गई थी, जिस पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने मामला दर्ज करके ईपीएफओ आॅफिस के एक कर्मचारियों को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि घोटाला कितना बड़ा है |

यह भी पढ़े

ईएसआईसी ने स्वास्थ्य बीमा के दायरे में और कर्मचारियों को लाने के लिए वेतन सीमा बढ़ाई,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/esic-extended-the-wage-limit-to-bring-more-workers-in-the-purview-of-health-insurance

और इसमें कौन कौन लोग शामिल हैं। फर्जीवाड़े की जानकारी वित्तवर्ष खत्म होने के सिलसिले में ईपीएफओ के अकाउंट्स के मिलान के दौरान हुई। देखा गया कि आॅनलाइन कैश ट्रांजेक्शन की रकम खातों में जमा रकम से मेल नहीं खा रही थी। कुछ ट्रांजेक्शन ऐसे आउंटस में पाए गए, जिनकी जानकारी ईपीएफओ के सीनियर आॅफिसर्स को भी नहीं है। पहले ईपीएफओ की ओर से ही इस मामले की इंटरनल जांच कराई गई थी।

यह भी पढ़े

यदि आप पी एफ में पीएमआरपीवाई का लाभ लेना चाहते हैं तो जल्दी करें,जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे http://uvindianews.com/news/if-you-want-to-take-advantage-of-pmrv-in-pf-then-hurry-up

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम