जुलाई महीने में फैक्ट्री उत्पादन में मामूली बढ़ोतरी, लेकिन पिछले साल के मुकाबले रफ्तार 2% कम

Sep 16, 2019

जुलाई महीने में फैक्ट्री उत्पादन में मामूली बढ़ोतरी, लेकिन पिछले साल के मुकाबले रफ्तार 2% कम

मंदी के समय फैक्ट्रियों में होने वाले उत्पादन में थोड़ा सुधार हुआ है. इस रफ्तार को बताने वाले स्पीडोमीटर यानी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के जुलाई महीने के आंकड़े बताते हैं कि जून महीने में जो स्पीड 1.2 फीसदी थी, वो जुलाई में 4.3 फीसदी हो गई है. यानी पिछले महीने के मुकाबले फैक्ट्री उत्पादन में 3.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.  लेकिन पिछले साल की जुलाई के मुकाबले रफ्तार 2 फीसदी घट गई है. पिछले साल जुलाई में देश की औद्योगिक उत्पादन वृद्धि दर 6.5 फीसदी थी.

कंज्यूमर ड्यूरेबल के उत्पादन में भारी कमी

औद्योगिक सूचकांक को निकालते समय हर सामान के हिसाब से अधिभार यानी एक वेटेज होता है, लेकिन हम इन सामानों को बनाने वाली कंपनियों के उत्पादन की रफ्तार देखें तो कंज्यूमर डूयूरेबल जैसे कि फ्रिज या वाशिंग मशीन बनाने वाली कंपनियों के उत्पादन दर में भारी कमी आई है. हालांकि जुलाई में 23 में से 13 इंडस्ट्री ग्रुप ने दो अंकों में पॉजिटिव बढ़ोतरी दर्ज की है, जबकि जून में यह बढ़ोतरी केवल सात इंडस्ट्री ग्रुप में थी.

इंडिया रेटिंग से जुड़े अर्थशास्त्री देवेंद्र कुमार पंत का मानना है कि यह बढ़ोतरी अभी स्थाई नहीं है. 'जुलाई में फूड प्रोडक्ट, कपड़े बनाने वाली इंडस्ट्री या बेस मेटल में दो अंकों की बढ़त के पीछे बेस इफेक्ट है, लिहाजा इंडस्ट्रियल रिकवरी के लिए बहुत भरोसा नहीं दे पा रहा है'.

मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का कमजोर प्रदर्शन

औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों में गिरावट की वजह मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में कमजोरी रही. पिछले साल जुलाई के मुकाबले जुलाई 2019 में मैन्युफैक्चरिंग के ग्रोथ में 2.8 फीसदी की गिरावट आई है. जुलाई 2019 में इसमें 4.2 फीसदी की बढ़त हुई, लेकिन पिछले साल इसी महीने में इस सेक्टर के विकास की दर 7 प्रतिशत थी. पूंजीगत वस्तुओं के सेगमेंट में भी सुस्ती देखी गई. जुलाई महीने में इस सेगमेंट में 7.1 फीसदी की कमी दर्ज की गई, जबकि पिछले साल जुलाई में इस क्षेत्र में 2.3 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई थी.

यह भी पढ़े-

जिला सूचना अधिकारी गाजियाबाद जिलाधिकारी के 2000 वी0वी0आई0पी0 बच्चे " कुपोषित बच्चों के लिए वी0वी0आई0पी0 व्यवस्था की पहल, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/2000-vvip-children-of-district-information-officer-ghaziabad-district-magistrate-initiative-of-vvip-system-for-malnourished-children

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम