गाजियाबाद की खिलौने बनाने वाली फैक्टरी में लगी आग, दमकल विभाग की चार गाडिय़ों ने बुझाई आग

Aug 29, 2022
Source: http://www.udaybhoomi.com/

गाजियाबाद। साहिबाबाद औद्योगिक क्षेत्र में अंबिका स्टील के सामने प्लास्टिक के खिलौने बनाने वाली ट्री फॉक्स टॉयज फैक्टरी के गोदाम में रविवार देर शाम अचानक आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की चार गाडिय़ों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी में कोई कर्मचारी नहीं था, फिलहाल अग्निशमन अधिकारी आग बुझाने के साथ-साथ फैक्टरी मालिक से संपर्क करने का प्रयास किया। अभी आग लगने का कारण भी स्पष्ट नहीं हुआ है।

सीएफओ सुनील कुमार सिंह ने बताया कि रविवार शाम करीब 6 बजे को सूचना मिली की अंबिका स्टील के सामने प्लास्टिक के खिलौने बनाने वाली ट्री फॉक्स टॉयज फैक्टरी के गोदाम में आग लग गई है। उक्त फैक्ट्री भरत कुमार की है। सूचना पर तत्काल वैशाली, कोतवाली एवं साहिबाबाद की दमकल की टीम ने मौके पर पहुंच कर गोदाम को चारों से तरफ से घेर कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। घंटो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ है। आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है। अगजनि में कोई हताहत नही हुआ है। रविवार को अवकाश के चलते गोदाम बंद था, नही तो बड़ा हादसा हो सकता था।

आग में लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है। इससे पहले अगस्त में कविनगर थाना क्षेत्र के बुलंदशहर रोड औद्योगिक क्षेत्र स्थित पेंट बनाने की फैक्ट्री में सोमवार के तड़के आग लग गई थी। आग थोड़ी ही देर में तेजी से फैल गई और पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की एक दर्जन से अधिक गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया था।

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम