महापौर के लगाए पौधों को चर गए बेसहारा पशु

Jul 12, 2021
Source: https://www.jagran.com/

बेसहारा पशु इसमें घुसकर महापौर द्वारा लगाए पौधों को चर गए।

पिछले काफी सालों से जागृति विहार डिस्पेंसरी के सामने चारदीवारी के बीच खाली जगह में आसपास और दूर-दराज के लोग आकर कूड़ा डाल जाते हैं। इससे स्थानीय लोग गंदगी और बदबू से काफी परेशान हैं। महापौर आशा शर्मा डिस्पेंसरी को गोद लेने के लिए यहां पहुंची तो उन्होंने देखा कि छोटे बच्चों को टीका लगवाने के लिए महिलाएं खड़ी हैं। उन्होंने निगम के संबंधित अधिकारियों को कूड़े की सफाई कराकर सुंदरीकरण के निर्देश दिए। निगम ने आनन-फानन में सफाई कराई। इसकी टूटी दीवार और गेट को ठीक कराकर बेसहारा पशुओं के रास्ते को बंद किया गया। दो दिन पहले ही महापौर आशा शर्मा ने यहां स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर पौधारोपण किया।

 रात में किसी ने इसकी दीवार को तोड़ते हुए निर्माणाधीन गेट पर लगाए गए अवरोधक को हटा दिया, जिसके बाद बेसहारा पशु महापौर द्वारा लगाए पौधों को चर गए। स्थानीय महिलाएं ललिता चौधरी, नीतू, शशि, पुष्पा, मुन्नी देवी और सुमन ने महापौर से मिलकर इसकी शिकायत की। इस मामले में महापौर आशा शर्मा का कहना है कि मामला गंभीर है इसकी उद्यान अधिकारी से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है। इसका हल निकाला जाएगा।

 

 

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम