ghaziabad-two-lakh-insurance-will-be-available-in-60-rupees-treatment-of-five-lakh-rupees

Jun 30, 2021
Source: https://www.jagran.com/

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए सिर्फ 60 रुपये में मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के तहत दो लाख रुपये का बीमा और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पांच लाख रुपये तक का इलाज वरदान साबित होगा। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए यह योजना लाई है। गाजियाबाद में लगभग एक लाख कामगार हैं।

इस योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी की उम्र 18-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए। पंजीयन शुल्क के 10 रुपये और 10 रुपये प्रतिवर्ष के हिसाब से अधिकतम पांच साल तक भुगतान करना होगा या एक साथ 60 रुपये देने होंगे। योजना का लाभ लेने के लिए श्रमिकों को सिर्फ आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासबुक की फोटो कापी और मोबाइल नंबर के साथ जनसेवा केंद्र जाना होगा। श्रम मंत्रालय की ओर से असंगठित श्रेणी के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दो लाख रुपये तक जीवन बीमा कवर के रूप में उन्हें व उनके परिवार को दिया जाएगा।

यह उठा सकते हैं योजना का लाभ इस योजना में जेनरेटर, लाइट उठाने वाले, कैटरिग में कार्य करने वाले, फेरी लगाने वाले, मोटरसाइकिल व साइकिल मरम्मत करने वाले, गैराज, ढोल बजाने वाले, पशुपालन, मत्स्य, मुर्गी, बतख पालन, कपड़ा धुलाई करने वाले, कपड़ा सिलाई करने वाले, माली, जूता सिलाई करने वाले, बाल काटने वाले, बुनकर, कपड़ा बुनाई करने वाले, रिक्शा चलाने वाले, घरेलू कामगार, कूड़ा बीनने वाले, हाथ ठेला चलाने वाला, फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता, चाय, चाट, ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, कुली आदि 45 तरह के कामगार पंजीयन कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं।

- ऐसे होगा पंजीयन कामगार अपनी नवीनतम फोटो अधिकतम 50 केवी तक अपलोड करें, डिक्लेरेशन फार्म को डाउनलोड करें, फिर भरकर अधिकतम 200 केवी तक अपलोड करें

आधार कार्ड और बैंक की डिटेल्स फार्म भरते वक्त अपने पास रखें और सही डिटेल्स भरें

ओटीपी वेरिफिकेशन और पासवर्ड के लिए मोबाइल अपने पास रखें

परिवार की डिटेल्स नामिनी के लिए अपने साथ रखें सही डिटेल्स के साथ भरकर आवेदन करें, तभी योजना के लिए पात्र होंगे

आवेदन भरने के बाद 60 रुपया का भुगतान आनलाइन अथवा आफलाइन चालान के माध्यम से करें

उत्तर प्रदेश सरकार ने असंगठित क्षेत्र के कामगारों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए पंजीयन शुरू किए हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा आनलाइन पोर्टल www.ह्वश्चह्यह्यढ्ड.द्बठ्ठ आरंभ किया गया है। विभिन्न क्षेत्रों के कामगार इस योजना में पंजीकरण कराकर लाभ उठा सकते हैं।

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम