लॉकडाउन के कारण देश में 70 फीसद तक घटे दिल के मरीज

Apr 25, 2020

लॉकडाउन के कारण देश में 70 फीसद तक घटे दिल के मरीज

लॉकडाउन का फायदा दिल के मरीजों को हो रहा है। यही वजह है कि देश में दिल के मरीजों की संख्या में 70 फीसद तक की कमी आई है। इसके अलावा अस्पतालों में होने वाली हार्ट सर्जरी में भी गिरावट आई है।
यह बात हाल ही में हृदय रोग विशेषज्ञों के वेबिनार ( एक तरह की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) में सामने आई है। देशभर के कार्डियोलॉजिस्ट इसमें ऑनलाइन शामिल हुए थे। इंडियन सोसायटी ऑफ कार्डियोलॉजिस्ट द्वारा आयोजित इस वेबिनार में विशेषज्ञों ने लॉकडाउन के दौरान मरीजों और उनकी स्थिति को लेकर चर्चा की।

सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य डॉ. एके पंचोलिया ने बताया कि वेबिनार में हुई चर्चा में सामने आया कि लॉकडाउन की वजह से देशभर में दिल के मरीजों की संख्या में करीब 70 प्रतिशत की कमी आई है। अस्पतालों में होने वाली प्रोसिजर (सर्जरी इत्यादि) में भी कमी हुई है। इंदौर की बात करें तो यहां हार्ट की सर्जरी के लिए 14 बड़े अस्पताल हैं। इनमें प्रतिदिन सौ से ज्यादा सर्जरी होती थीं, लेकिन इन दिनों कहीं एक तो कहीं दो सर्जरी हो रही हैं। ऐसे में शहर में यह संख्या 20 से 30 के बीच पहुंच गई है। हृदय रोग विशेषज्ञों के वेबिनार में सामने आई जानकारी प्रदूषण घटने और तनाव से मुक्ति के कारण सुधरे हालात

इन कारणों से घटे मरीज वेबिनार में दिल के मरीजों की संख्या कम होने के कारणों पर भी चर्चा हुई। विशेषज्ञों के मुताबिक लॉकडाउन की वजह से व्यक्ति के परिवार में होने से तनाव में कमी आई है। दूसरी बड़ी वजह लॉकडाउन के कारण उसे दिनभर की दौड़-भाग से भी मुक्ति मिल गई है। प्रदूषण में कमी और सिगरेट-तंबाकू के इस्तेमाल पर रोक भी दिल की बीमारी को दूर रखने में मददगार साबित हो रही है। छोटी-मोटी दिक्कत पर व्यक्ति अस्पताल ही नहीं आ रहा।

यह भी पढ़े-

श्रमिकों को वेतन भुगतान के लिए उद्योगों पर दबाव नहीं डाल सकते http://uvindianews.com/news/cannot-pressurize-industries-to-pay-salaries-to-workers

आपकी राय !

हमारे राज्य में औद्योगिक मजदूरों के हित में क्या कानून है

मौसम