लॉकडाउन में कोर्ट / भोपाल अदालत के कामकाज की हाईकोर्ट ने तारीफ की, कहा- जिला अदालतें इसे मॉडल की तरह अपनाएं

May 05, 2020

लॉकडाउन में कोर्ट / भोपाल अदालत के कामकाज की हाईकोर्ट ने तारीफ की, कहा- जिला अदालतें इसे मॉडल की तरह अपनाएं

कोविड 19 के दौरान लॉकडाउन में राजधानी की जिला अदालत के कामकाज को प्रदेश भर की मॉडल कोर्ट होने का गौरव मिला है। हाईकोर्ट ने भोपाल कोर्ट के कामकाज के संबंध में एक परिपत्र जारी कर प्रदेश भर की अदालतों को ज्यादा से ज्यादा इसका पालन करने के निर्देश दिए हैं। हाइकोर्ट ने प्रदेश भर की अदालतों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई करने को कहा है। हाईकोर्ट ने भोपाल कोर्ट के कार्य की प्रंशसा करते हुए प्रदेश भर की जिला अदालतों को जहां तक संभव हो सके इसे अपनाने की बात कही है।

राजधानी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार वर्मा के मार्गदर्शन और निगरानी में लॉकडाउन के दौरान अदालतों के बेहतर काम काज से भोपाल कोर्ट को यह सम्मान मिला है। हाइकोर्ट ने लिखा है कि लॉकडाउन के दौरान तत्काल मामलों की सुनवाई के लिए हाइकोर्ट के निर्देशों और उनका पालन करके भोपाल कोर्ट में अच्छा काम हो रहा है। एकरूपता और समानता बनाए रखने के लिए, भोपाल कोर्ट को मॉडल जिला और सत्र न्यायालय, जहाँ तक संभव हो अपनाया जा सकता है। इस संबंध में जिला एवं सत्र न्यायालय, भोपाल के कामकाज के संबंध में एक पीडीएफ भी अटैच की गई है। इसमें उन्होंने प्रदेश की सभी अदालतों से भोपाल के कामकाज को मॉडल की तरह अपनाने और ऑनलाइन सुनवाई के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें-  

श्रमिकों से किराया वसूली को लेकर मोदी सरकार ने दी सफाई, कहा- ये बात कभी नहीं हुई http://uvindianews.com/news/modi-government-gave-clarification-on-the-collection-of-rent-from-the-workers-said-this-thing-never-happened

 

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम