पीएम मोदी से आज होगी जयराम ठाकुर की मुलाकात, सरकार के चार साल पूरे होने के कार्यक्रम का न्‍योता भी देंगे

Dec 20, 2021
Source: https://www.jagran.com

Jairam Thakur Delhi Visit हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जयराम ठाकुर रविवार को अचानक दिल्‍ली के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा था उन्‍हें पीएमओ से काल आई थी इसके बाद उनका पीएम मोदी से मिलने का कार्यक्रम तय हुआ।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Jairam Thakur Delhi Visit, हिमाचल प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। जयराम ठाकुर रविवार को अचानक दिल्‍ली के लिए रवाना हुए थे। बताया जा रहा था उन्‍हें पीएमओ से काल आई, इसके बाद अचानक उनका पीएम मोदी से मिलने का कार्यक्रम तय हुआ। मुख्‍यमंत्री 27 दिसंबर को राज्य सरकार के चार साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भी पीएम को देंगे। आज सोमवार सुबह पीएम मोदी से मुलाकात के बाद दोपहर बाद शिमला लौटेंगे। मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के कारण सोमवार सुबह प्रस्तावित मंत्रिमंडल की बैठक पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने में देरी पर बैठक टल सकती है।

मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के अचानक दौरे को लेकर चर्चाओं का बााजार भी गरम है। भाजपा हाईकमान उत्‍तराखंड, गुजरात व कर्नाटक के मुख्‍यमंत्री बदल चुकी है। वहीं, हिमाचल में हाल ही में चार सीटों पर हुए उपचुनाव में मिली हार के बाद यहां भी परिवर्तन की चर्चाएं शुरू हुई थीं। लेकिन यह महज चर्चाएं ही रहीं।

चार साल पूरे होने पर सरकार मंडी में कार्यक्रम का आयोजन करेगी। प्रदेश के विकास के कई प्रोजेक्ट का इस दिन प्रधानमंत्री वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। इनमें धौलासिद्ध व रेणुका पावर प्रोजेक्ट के साथ-साथ सावड़ा कुड्डू पावर प्रोजेक्ट भी शामिल हैं। मोदी मंडी में प्रदेश सरकार की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के मौके पर भी उपस्थित होंगे।

मोदी तीन घंटे रुकेंगे मंडी

प्रधानमंत्री मोदी का 27 दिसंबर को करीब तीन घंटे मंडी में रुकने का कार्यक्रम बताया जा रहा है। भाजपा कार्यक्रम को यादगार बनाना चाहती है, इसलिए यहां हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाने की कोशिश है।

मंडी के लोगों को उम्मीद

प्रधानमंत्री के मंडी दौरे से हिमाचल की उम्मीदें परवान चढ़ सकती है। खासतौर पर लोग मंडी में प्रस्तावित ग्रीन फील्ड हवाई अड्डे के निर्माण को लेकर केंद्रीय अनुदान की घोषणा की उम्मीदें लगाए बैठे हैं। 15वें वित्तायोग ने हवाई अड्डे के निर्माण के लिए एक हजार करोड़ देने की संस्तुति की है।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम