हिन्द मजदूर सभा नोएडा की श्रमिकों से अपील भाजपा हराओ मजदूर बचाओ

Apr 08, 2019

हिन्द मजदूर सभा नोएडा की श्रमिकों से अपील भाजपा हराओ मजदूर बचाओ

जनपद  गौतम बुध नगर के प्रमुख श्रमिक संगठन हिन्द मजदूर सभा ने मजदूरवर्ग से आगामी लोकसभा चुनाव में बढ़चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया है। हिन्द मजदूर सभा नोएडा के महामंत्री आर पी सिंह  ने दिनांक 07अप्रैल 19हिन्द मजदूर सभा नोएडा के कार्यालय पर बैठक  करके  श्रमिकों को सम्बोधित करते हुए कहा है कि यह लोकसभा चुनाव देश में संवैधानिक लोकतांत्रिक धर्मनिरपेक्ष व्यवस्था मेहनतकशों के अधिकारों की दृष्टि से चुनौतीपूर्ण चुनाव है। भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार का पूरा कार्यकाल मजदूर वर्ग के ट्रेड यूनियन अधिकारों को नकारने और कुचलने के साथ मेहनतकशों की आजीविका पर करारे हमले करने का कार्यकाल रहा है। इन लगभग पांच वर्षो में केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ मजदूरों किसानों के तीखे संघर्ष भी हुये है। यह स्पष्ट है कि सरकार की नीतियों को बदले बिना स्थिति में बदलाव नही हो सकता। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिये ट्रेड यूनियन व जनतांत्रिक अधिकार के साथ साम्प्रदायिक सद्भाव भाईचारा व संवैधानिक व्यवस्था को बचाना जरूरी है।

यह भी पढ़े-

शादीशुदा महिला को सहानुभूति के तहत बदले में नौकरी न देना है लिंगभेद-उत्तराखंड हाईकोर्ट [निर्णय पढ़े], जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे  http://uvindianews.com/news/married-woman-is-not-given-a-job-in-exchange-for-sympathy-gender-uttarakhand-high-court-decision-read

इसके लिये केन्द्र से भाजपा की सरकार को हराना आवश्यक है  इसलिये इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को परास्त करने के लिये  मजदूरों को अपनी बिखरी हुईं शक्ती को इकट्ठा कर के बीजेपी को  हराना होगा और केन्द्र में मजदूरों के हितों के लिये लड़ने वाली सरकार का गठन करना होगा  हाल ही में सभी केन्द्रीय श्रमिक संगठनों व कर्मचारी महासंघों द्वारा तैयार मांगपत्र के आधार पर अभियान चलाया जा रहा है। बीजेपी को हराने के लिए गौतम बुध नगर लोकसभा क्षेत्र से काग्रेस के उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने के लिये  हिन्द मजदूर सभा नोएडा ने अपना समर्थन दिया है और आप सब मजदूर साथियों से अपील है कि अपने अधिकारों की रक्षा के लिए आप अपना बहुमूल्य मत कांग्रेस को देकर विजयी बनाये  बीजेपी को पुरे देश में सिर्फ कांग्रेस ही हरा पायेगी इसलिए क्षेत्रीय दलों  व क्षेत्रीय गठबंधनों को अपना बहुमूल्य मत देकर बीजेपी को  मजबूत न करे हिन्द मजदूर सभा नोएडा के सभी पदाधिकारी रितेश कुमार झा,ललित शर्मा,बिमलेश कुमार, सी के मिश्र, मतिउल्ला खा, शत्रुघन सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने  बीजेपी को हराने का संकल्प लिया है.


यह भी पढ़े-

हेराल्ड हाउस अभी खाली नहीं होगा, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगाई, केंद्र को नोटिस, जानने के लिए लिंक पे क्लिक करे http://uvindianews.com/news/herald-house-will-not-be-empty-supreme-court-bans-delhi-high-court-verdict-notice-to-center

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम