गृहमंत्रालय ने जारी की एडवायजरी सावधान ZOOM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप सुरक्षित नहीं

Apr 16, 2020

गृहमंत्रालय ने जारी की एडवायजरी सावधान ZOOM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप सुरक्षित नहीं

कोरोना वायरस की वजह से देश में चल रहे लॉकडाउन के चलते लोग एक दूसरे से जुड़ने के लिए वीडियो कॉल का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसी बीच गृह मंत्रालय ने ZOOM वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप को लेकर एडवायजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि इस ऐप का इस्तेमाल सावधानी से करें यह सुरक्षित नहीं है. बता दें कि इससे पहले भी ज़ूम पर यूजर की प्राइवेसी में दखल देने और डाटा चोरी जैसे आरोप लगे थे. देश में जारी लॉकडाउन के दौरान कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सहूलियत दे रही हैं. घर से काम करने के दौरान मीटिंग के लिए हाल में चर्चित हुए जूम एक का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस एप पर एक साथ कई लोगों वीडियो कॉल कर सकते हैं.

लगातार पासवर्ड बदलते रहें

ऐसे में अब गृह मंत्रालय की ओर से भी कहा गया है कि सरकार ने पहले भी 6 फरवरी, 30 मार्च को इसको लेकर जानकारी दी थी, ऐसे में लोग इसपर सतर्कता बरतें. साथ ही कहा कि अगल लोग इसका इस्तेमाल कर भी रहे हैं तो लगातार पासवर्ड बदलते रहें, कॉन्फ्रेंस कॉल में किसी को अनुमित देते हुए सतर्कता बरतें.

एक साथ कई लोग करते हैं वीडियो कॉल

गौरतलब है कि जब से देश में लॉकडाउन लागू हुआ है, तभी से अधिकतर लोग अपने घरों में बंद हैं. ऐसे में कई कंपनियां अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सहूलियत दे रही हैं. घर से काम करने के दौरान मीटिंग के लिए हाल में चर्चित हुए जूम एक का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस एप पर एक साथ कई लोगों वीडियो कॉल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े-

ग़ाज़ियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के कम्पनी मालिकों के ऊपर  एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी http://uvindianews.com/news/preparation-for-lodging-fir-against-the-company-owners-of-ghaziabad-and-gautam-budh-nagar

आपकी राय !

Gujaraat में अबकी बार किसकी सरकार?

मौसम