मेड इन इंडिया चिप को बढ़ावा देने का मेगा प्लान, Semiconductor के लिए सरकार लाएगी इंसेंटिव स्कीम

Oct 27, 2021
Source: https://m.moneycontrol.com/

Semiconductor की दिक़्क़त दूर करने के लिए सरकार जल्द Design Linked incentive Scheme लाएगी। सीएनबीसी आवाज को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक स्कीम के तहत अगले पांच साल में करीब एक हजार करोड़ इंसेंटिव्स देने का प्रस्ताव है।

पूरी खबर बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के लक्ष्मण रॉय के ने बताया कि सेमीकंडक्टर (SEMICONDUCTOR)की दिक्कत दूर करने के लिए सरकार जल्द  डिजाइन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (Design Linked INCENTIVE SCHEME)लाएगी। इस पर अगले 5 साल में करीब 1000 करोड़ इंसेंटिव्स देने का प्रस्ताव है।

सूत्रों के मुताबिक अगले पांच साल में 15 semiconductors डिजाइन विकसित करने का प्रस्ताव है। बता दें कि देश में कुल इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन मार्केट करीब 25 बिलियन डॉलर का है। अगले पांच साल में 100 semiconductors design startup पर फोकस किया जाएगा। 100 में से करीब 20 startup का टर्नओवर 1500 करोड़ रु तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

पहले साल में करीब 250 करोड़ रुपए इंसेंटिव्स का प्रस्ताव है। बाक़ी के 4 साल में क़रीब 750 करोड़ रु इंसेंटिव्स का प्रस्ताव है। Scheme में ख़ासतौर से Startup और MSME पर फ़ोकस  होगा। Plant लगाने में होने वाले खर्च का 50% तक इंसेंटिव्स (incentive)का प्रस्ताव है। इस योजना के तहक एक कंपनी को अधिकतम 15 करोड़ रुपए तक के इंसेंटिव्स का प्रस्ताव होगा।

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम