इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा- सेवाकाल में कर्मचारी की मृत्यु होने पर परिवार ग्रेच्युटी पाने का हकदार

Sep 27, 2021
Source: https://www.jagran.com/

प्रयागराज, जेएनएन। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि यदि कर्मचारी की सेवाकाल के दौरान मृत्यु होती है तो उसके परिवार को ग्रेच्युटी पाने का अधिकार है। ग्रेच्युटी को इस आधार पर नहीं रोका जा सकता की कर्मचारी में सेवानिवृत्त का विकल्प नहीं भरा था। बदायूं की सरोज कुमारी, बरेली की रेशमप्यारी और पीलीभीत की प्रेमवती देवी की याचिकाओं पर अलग-अलग सुनवाई करते हुए यह आदेश न्यायमूर्ति पंकज भाटिया ने दिया है।

याचीगण के अधिवक्ता कमल कुमार केसरवानी का कहना था कि तीनों याचियों के पति बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक के पद थे। सेवाकाल के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। विभाग ने सभी भुगतान कर दिया। लेकिन, ग्रेच्युटी का भुगतान यह कहते हुए नहीं किया गया कि रेशमप्यारी के पति ने 60 वर्ष की आयु में सेवानिवृत्ति का विकल्प नहीं भरा था। विकल्प पर कोई तारीख भी अंकित नहीं थी।

इसी प्रकार से सरोज कुमारी और प्रेमवती देवी के पतियों पर भी विकल्प न भरने की बात कहते हुए ग्रेच्युटी का भुगतान रोक दिया गया। अधिवक्ता का कहना था कि तीनों मामले में यह तथ्य है कि याचीगण के पतियों की मृत्यु सेवानिवृत्ति से पूर्व हो गई। इस मामले को हाई कोर्ट ने ऊषारानी केस में पहले ही तय कर दिया है कि सेवाकाल के दौरान मृत्यु होने पर ग्रेच्युटी देय होगी। कोर्ट ने इस दलील को स्वीकार करते हुए याचियों को तीन माह के भीतर ग्रेच्युटी का भुगतान करने का निर्देश दिया है।

 

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम