दिवाली के बाद दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण गंभीर ‘श्रेणी’ में

Nov 08, 2021
Source: https://zeenews.india.com

देवेंद्र भारद्वाज/गुरूग्राम: हरियाणा के गुरूग्राम में दीपावली के अगले दिन प्रदूषण (Pollution) की मात्रा बढ़ने के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) की मात्रा 500 के करीब पहुंच गई है जबकि सुबह होते-होते 460 AQI गुरुग्राम में नोट किया गया है.

इसी के साथ अगर बात करें राजधानी दिल्ली की तो, दिल्ली के भी कई इलाकों में AQI खतरनाक श्रेणी में पहुंच चुका है, जिसमें से अक्षरधाम भी शामिल है. अक्षरधाम मंदिर कल तक नजर आ रहा था. लेकिन, आज स्मॉग की वजह से दिखना बंद हो गया है.

यहां के AQI की बात करें तो 810 AQI पीएम 2.5 है. कल इस क्षेत्र में AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ था. फिलहाल स्थिति बहुत खतरनाक बताई जा रही है. दिल्ली के आनंद विहार में प्रदूषण सबसे ज्यादा देखा जाता है.

कल रात की आतिशबाजी के बाद स्थिति भयावह हो गई है. दिल्ली के आनंद विहार में इस वक्त AQI 760 तक  पहुंच चुका है जो कि कल 350 से ज्यादा था. कुछ दूर पर स्मॉग टावर भी लगा हुआ है.

लेकिन, प्रदूषण के आगे यह सब विफल साबित हुए हैं. आने वाले दिनों में दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के चलते समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि ऐसे वातावरण में सांस लेना बहुत ज्यादा मुश्किल है.

 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम