IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में रोहित शर्मा इन पांच खिलाड़ियों को करेंगे बाहर!

Feb 08, 2023

9 फरवरी से नागपुर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। पहले टेस्च मैच के लिए भारत की पलेइंग इलेवन लगभग तय मानी जा रही है जिसके मुताबिक पांच खिलाड़ियों को कप्तान रोहित शर्मा नागपुर टेस्ट से बाहर बैठा सकते है। पहला मैच गुरुवार को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा।

इस मैच में तेज गेंदबाज उमेश यादव, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, जयदेव उनादकट और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से बाहर बैठना पड़ सकता है दरअसल कप्तान रोहित शर्मा चाहते है कि प्लेइंग इलेवन में ज्यादा ऑलराउंडर हो और अश्विन, जडेजा और अक्षर पटेल भारत के बेहतरीन ऑलराउंडर है स्पिन गेंदबाजी की कमान इन तीनों के हाथों में होगी जिसके चलते कप्तान रोहित शर्मा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को नजरअंदाज कर सकते है।

अश्विन और जडेजा की बात करे तो दोनों गेंद और बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते है। टेस्ट क्रिकेट में ये दोनों ऑलराउंडर की भूमिका निभाते है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी है तो वहीं जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए 242 विकेट अपने नाम किए है इसके अलावा जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए तीन शतक भी लगाए है।

दरअसल रोहित शर्मा चाहते है कि उनके पास मजबूत गेंदबाजी के साथ-साथ नंबर 9 तक बल्लेबाजी भी हो। जिसके चलते टीम इंडिया दो तेज गेंदबाज और तीन स्पिन ऑलराउंडर के साथ मैदान पर उतर सकती है। नागपुर की पिच हमेशा से स्पिनरों के लिए मददगार साबित हुई है। ऐसे में दोनों टीमें ज्यादा से ज्यादा स्पिन गेंदबाजों पर फोकस करेगी।

आपकी राय !

uniform civil code से कैसे होगा बीजेपी का फायदा ?

मौसम