कानपुर: लॉकडाउन तीन आज से, इन कामों को शुरू करने की होगी अनुमति

May 04, 2020

कानपुर: लॉकडाउन तीन आज से, इन कामों को शुरू करने की होगी अनुमति

लॉकडाउन दो रविवार को पूरा हो गया। अब लॉकडाउन तीन के लिए भी कानपुर में सब कुछ पहले जैसा ही रहेगा। हॉटस्पॉट एरिया में वर्तमान स्थिति बनी रहेगी। हालांकि शराब की दुकानें अलग अलग जगहों पर सुबह 10 बजे से शाम को 7 बजे तक खुलेंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी कुछ छूट दी गई हैं।

जिला प्रशासन के अनुसार हॉटस्पॉट क्षेत्र में किसी भी तरह की कोई दुकान, कोई क्लीनिक, कोई बैंक नहीं खुलेंगे। वस्तुओं की आपूर्ति डोर टू डोर माध्यम से ही की जाएगी। सब्जी, फल, खाद्यान्न वस्तुओं की डोर टू डोर सप्लाई ही होगी। शाम 7 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक हॉटस्पॉट क्षेत्रों में किसी भी तरह का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
सिर्फ इमरजेंसी सेवा चालू रहेगी। हॉट स्पॉट एरिया से अलग बाकी क्षेत्रों में भी साइकिल, रिक्शा, ऑटो रिक्शा, टैक्सी, कैब, जनपदीय, अंतर्जनपदीय बस परिवहन की मनाही होगी। सिर्फ अनुमति प्राप्त वाहन ही चल सकेंगे। चार पहिया वाहन में ड्राइवर के अलावा दो व्यक्ति और दो पहिया वाहन पर एक व्यक्ति को चलने की छूट होगी।

यह भी पढ़े-

झांसी: कोरोना मरीजों की फर्जी अफवाह फैलाने वाले दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज http://uvindianews.com/news/jhansi-fir-lodged-against-two-people-for-spreading-fake-rumors-of-corona-patients

आपकी राय !

अग्निवीर योजना से कितने युवा खुश... और कितने नहीं वोट करे और कमेंट में हमे वजह बातए ? #agniveer #agniveeryojana #opinionpoll

मौसम