कांग्रेस से दूरी बना चुकी ममता बनर्जी आज कर सकती हैं एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मुलाकात, जानें- इसके मायने

Dec 01, 2021
Source: jagran.com

राजनीतिक हलकों में कांग्रेस और टीएमसी के बीच लगातार बढ़ती दूरी का शोर है। शीतकालीन सत्र के दौरान भी ये साफतौर पर देखा जा रहा है। इस बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार से होने वाली ममता की संभावित मुलाकात ने इसको और हवा दी है।

मुंबई (एएनआई)। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी आज राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से मुलाकात कर सकती हैं। इस मुलाकात के राजनीतिक हलकों में कई मायने हैं। दोनों नेताओं के बीच ये मुलाकात मुंबई में बुधवार दोपहर को हो सकती है। कांग्रेस से बढ़ती दूरी और एनसीपी प्रमुख से होने वाली संभावित मुलाकात ने राजनीतिक पारा भी चढ़ा दिया है। ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब अगले वर्ष पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। 

बता दें कि ममता बनर्जी तीन दिवसीय महाराष्‍ट्र के दौरे पर गई हुई हैं। इस दौरान उन्‍होंने मंगलवार को महाराष्‍ट्र के सीएम और शिव सेना के नेता आदित्‍य ठाकरे और संजय राऊत से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद आदित्‍य ठाकरे ने पत्रकारों से कहा कि हम उनका मुंबई में स्‍वागत करते हैं। हमारी इससे पहले मुलाकात करीब 2-3 वर्ष पहले हुई थी जब वो महाराष्‍ट्र आई थीं। हम इस दोस्‍ती को आगे बढ़ाना चाहते हैं। उन्‍होंने ये भी बताया कि इस मुलाकात के दौरान कई मुद्दों पर बातचीत हुई।

शिव सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि तबियत खराब होने की वजह से ममता की मुलाकात राज्‍य के सीएम और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से नहीं कर सकेंगे। हालांक इस यात्रा पर आने से पहले ममता ने कहा था कि वो उद्धव से भी मुलाकात करेंगी और विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा करेंगी। मुंबई आने से पहले ममता दिल्‍ली में थीं। उनके दिल्‍ली प्रवास के दौरान ही कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद, हरियाणा के पूर्व कांग्रेस प्रमुख अशोक तंवर, पूर्व जेडीयू के राज्‍य सभा सांसद पवन वर्मा ने टीएमसी का दामन थामा था।

शिव सेना ने एक बयान जारी कर कहा है कि तबियत खराब होने की वजह से ममता की मुलाकात राज्‍य के सीएम और शिव सेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से नहीं कर सकेंगे। हालांक इस यात्रा पर आने से पहले ममता ने कहा था कि वो उद्धव से भी मुलाकात करेंगी और विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा करेंगी। मुंबई आने से पहले ममता दिल्‍ली में थीं। उनके दिल्‍ली प्रवास के दौरान ही कांग्रेस के नेता कीर्ति आजाद, हरियाणा के पूर्व कांग्रेस प्रमुख अशोक तंवर, पूर्व जेडीयू के राज्‍य सभा सांसद पवन वर्मा ने टीएमसी का दामन थामा था।

 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम