आजम खां की जौहर ट्रस्ट ने जमा किए एक करोड़ 36 लाख रुपये

Feb 27, 2021
Source: www.jagran.com

मुरादाबाद, जेेएनएन। रामपुर के सांसद आजम खां के जौहर ट्रस्ट ने लेबर सेस के एक करोड़ 36 लाख 37 हजार रुपये जमा कर दिए हैं। यह रकम जमा न करने पर ट्रस्ट की आरसी जारी हो गई थी। करीब डेढ़ साल पहले जौहर यूनिवर्सिटी की दो इमारतें कुर्क कर दी गई थीं।

मुहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी सांसद आजम खां का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसी की जमीनों और इमारतों को लेकर वह कानूनी शिकंजे में फंसे हैं। साल 2019 में 26 किसानों ने उनके खिलाफ जमीनें कब्जाने के मुकदमे दर्ज कराए थे। इसके अलावा प्रशासन ने भी चार मुकदमें जमीनें कब्जाने के दर्ज कराए। जबकि श्रम विभाग ने लेबर सेस जमा न करने पर आरसी जारी कर दी। इस पर प्रशासन ने करीब डेढ़ साल पहले जौहर यूनिवर्सिटी की दो इमारतें कुर्क कर लीं।

अब जौहर ट्रस्ट ने एक करोड़ 36 लाख 37 हजार रुपये जमा कर दिए हैं। अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी ने बताया कि यह रकम 16 फरवरी को कैनरा बैंक के खाते में जमा की गई है। दूसरी ओर इस मामले में पहले से ही शिकायतें कर रहे भारतीय जनता पार्टी लघु उद्योग प्रकोष्ठ के पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयोजक आकाश सक्सेना का कहना है कि इसमें अर्थ दंड भी लगना चाहिए। इस संबंध में उन्होंने अधिकारियों से शिकायत भी की है। सहायक श्रमायुक्त नम्रता सिंह का कहना है कि उनके सामने इस तरह का पहला मामला आया है। नियमानुसार कितना अर्थदंड लगाया जा सकता है। इसकी जानकारी की जा रही है।

 

आपकी राय !

क्या आप ram mandir से खुश है ?

मौसम